ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर ट्रेंड कर रहा तिरंगे वाला मास्क, युवाओं में दिख रहा खासा क्रेज - स्वतंत्रा दिवस पर कोरोना का असर

स्वतंत्रता दिवस पर इस साल जहां स्कूल, कॉलेज बंद हैं, तो स्कूलों में इस्तेमाल होने वाले झंडे भी नहीं बिक रहे. स्कूल या कॉलेज में जब स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम होते थे. तो बच्चे झंडे खरीदते थे, लेकिन अब जब स्कूल, कॉलेज बंद हैं तो ऐसे में मार्केट में इनकी बिक्री न के बराबर है, जबकि तिरंगे वाले मास्क जरूर तेजी से बिक रहे हैं.

Tricolor masks
तिरंगे वाले मास्क
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 7:44 PM IST

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे वाले मास्क का चलन तेजी से बढ़ा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर युवा तिरंगे वाले मास्क का उपयोग करेंगे. मार्केट में तिरंगे झंडे से ज्यादा लोग तिरंगे वाले मास्क को पसंद कर रहे हैं. मास्क बनाने वाली प्रभाकर वस्त्र संस्था में झंडे से ज्यादा मास्क के ऑर्डर आए हैं. संस्था की संस्थापक मोना सिंह ने बताया कि वे अब तक 10,000 तिरंगे वाले मास्क बना चुकी हैं.

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर देश की सूरत बदली नजर आएगी क्योंकि प्रतिवर्ष जिस तरह से स्कूल, कॉलेज, शासकीय और निजी कार्यालयों में स्वतंत्रा दिवस की तैयारियां की जाती थी, वो नहीं होगी. कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. ऐसे में स्वत्रंता दिवस पर पहली बार ऐसा होगा जब शैक्षणिक संस्थान बंद होंगे. कई जगह ध्वजारोहण नहीं हो पाएगा.

प्रभाकर वस्त्रम संस्था की संस्थापक मोना सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष झंडे के ऑर्डर आया करते थे, लेकिन इस वर्ष झंडे के ऑर्डर से ज्यादा मास्क के ऑर्डर मिले हैं, अब तक 10,000 से ज्यादा तिरंगा मास्क बन चुके हैं और जा भी चुके हैं, जबकि हजारों मास्क अभी बन रहे हैं.

जिस तरह से त्योहारों पर या अन्य आयोजनों में मास्क की बिक्री हो रही है. इससे यह कहा जा सकता है कि अब मास्क लोगों के रोज मर्रा के जीवन में एक जरुरी उपकरण बन गया है और लोग प्राथमिकता से इसे लगा रहे हैं. यही वजह है कि बड़े बड़े आयोजनों के लिए लोग मास्क बनवा रहे हैं.

भोपाल। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे वाले मास्क का चलन तेजी से बढ़ा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस पर युवा तिरंगे वाले मास्क का उपयोग करेंगे. मार्केट में तिरंगे झंडे से ज्यादा लोग तिरंगे वाले मास्क को पसंद कर रहे हैं. मास्क बनाने वाली प्रभाकर वस्त्र संस्था में झंडे से ज्यादा मास्क के ऑर्डर आए हैं. संस्था की संस्थापक मोना सिंह ने बताया कि वे अब तक 10,000 तिरंगे वाले मास्क बना चुकी हैं.

इस साल स्वतंत्रता दिवस पर देश की सूरत बदली नजर आएगी क्योंकि प्रतिवर्ष जिस तरह से स्कूल, कॉलेज, शासकीय और निजी कार्यालयों में स्वतंत्रा दिवस की तैयारियां की जाती थी, वो नहीं होगी. कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे. ऐसे में स्वत्रंता दिवस पर पहली बार ऐसा होगा जब शैक्षणिक संस्थान बंद होंगे. कई जगह ध्वजारोहण नहीं हो पाएगा.

प्रभाकर वस्त्रम संस्था की संस्थापक मोना सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष झंडे के ऑर्डर आया करते थे, लेकिन इस वर्ष झंडे के ऑर्डर से ज्यादा मास्क के ऑर्डर मिले हैं, अब तक 10,000 से ज्यादा तिरंगा मास्क बन चुके हैं और जा भी चुके हैं, जबकि हजारों मास्क अभी बन रहे हैं.

जिस तरह से त्योहारों पर या अन्य आयोजनों में मास्क की बिक्री हो रही है. इससे यह कहा जा सकता है कि अब मास्क लोगों के रोज मर्रा के जीवन में एक जरुरी उपकरण बन गया है और लोग प्राथमिकता से इसे लगा रहे हैं. यही वजह है कि बड़े बड़े आयोजनों के लिए लोग मास्क बनवा रहे हैं.

Last Updated : Aug 14, 2020, 7:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.