भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेशचंद्र जैन का निधन हो गया है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त कर अपनी संवेदना प्रकट की. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री ने उन्हें पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताया. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. पिछले कुछ दिनों से नरेश जैन राजधानी के स्मार्ट सिटी अस्पताल भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन आज उनका अचानक निधन हो गया. नरेश जैन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के काफी करीबी थे.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में आयोजित शोकसभा में नरेश जैन के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए शोक संवेदना व्यक्त की गई. साथ ही दो मिनिट का मौन रखकर उनकी आत्म की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. कार्यकर्ताओं ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि नरेश जैन के निधन से कांग्रेस पार्टी को हुई क्षति को कभी पूरी नहीं हो सकेगी.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन ने दिवंगत नरेश जैन की पारिवारित पृष्ठभूमि और कांग्रेस पार्टी के लिए उनके समर्पण भाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों के हित के लिए कई सराहनीय काम किए हैं, वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे और उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.
एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिवंगत नरेश जैन का परिवार और उनका परिवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार था और उनकी कांग्रेस में अटूट आस्था थी. वह कांग्रेस पार्टी के लिए कुर्बान हो गए. विपरीत परिस्थितियों में पिछले दिनों एक योद्धा की तरह पार्टी के लिए कार्यकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस संगठन को खड़ा करने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी.