भोपाल। गैस पीड़ितों की हक की लड़ाई लड़ने वाले अब्दुल जब्बार को याद करते हुए समाजसेवी संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें उन्हें सभी समाजसेवी संगठनों ने मिलकर अब्दुल जब्बार को श्रद्धांजलि दी. साथ ही 3 दिसंबर को भव्य आयोजन किए जाने की घोषणा भी की.
शहर के बुधवारा स्थित चार बत्ती चौराहे से संयुक्त संघर्ष मोर्चा के द्वारा गैस पीड़ित संगठन के नेता रहे अब्दुल जब्बार को श्रद्धांजलि देने के लिए रैली निकाली गई. इस कैंडल मार्च में लोगों ने अब्दुल जब्बार के चित्र के पास कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों ने जब्बार को याद करते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा. 2 और 3 दिसंबर को गैस कांड के विरोध में होने वाले कार्यक्रमों से पहले ही अब्दुल जब्बार की याद में एक बड़ा आयोजन किए जाने की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है.
संयुक्त संघर्ष मोर्चा के शमशुल हसन का कहना है कि अब्दुल जब्बार का इस दुनिया से चले जाना पूरे भोपाल के लिए काफी दुख भरा रहा है. उनकी याद में हम 3 दिसंबर को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही शासन से मांग की जाएगी कि अब्दुल जब्बार के परिवार में से किसी एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी प्रदान करें ताकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक ढंग से चलती रहे. उन्होंने कहा कि हम शासन प्रशासन से मांग करेंगे किशहर में बनाए जा रहे हैं हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग को अब्दुल जब्बार का नाम दिया जाए या फिर शहर के शाहजहानी पार्क का नाम अब अब्दुल जब्बार के नाम से किया जाए.