भोपाल। आदिम जाति कल्याण विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की मेरिट में आने वाले छात्रों को शंकर शाह रानी दुर्गावती योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कारों से नवाजा है.
बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा में सतना जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र अमित राज कोल को पहला पुरस्कार दिया गया है. पुरस्कार के तहत उन्हें 51 हजार की राशि दी गई है. दूसरा पुरस्कार शिवपुरी जिले के सरस्वती विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र दीपक भगत को दिया गया है, पुरस्कार के रूप में दीपक को 40 हजार की राशि दी गई है. वहीं छिंदवाड़ा जिले के नवदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा लता तेकाम को मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त करने पर 15 हजार की राशि से पुरस्कृत किया गया है.