भोपाल। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त इलाज की सेवा मिलती रहेगी. पहले बताया जा रहा था कि सरकार मुफ्त इलाज की सेवा बंद करने जा रही है. लेकिन सरकार ने सियासी नफा नुकसान को देखते हुए फिलहाल अपने पैर पीछे खींच लिए हैं.
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि मुफ्त इलाज बंद करने की जो खबरें आ रही हैं, ऐसा कुछ नहीं है. अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलता रहेगा, साथ ही जो जरूरी इलाज हैं वो भी लोगों को मिलता रहेगा. एमआरआई, सीटी स्कैन जांच भी मरीजों की जैसे होती थी वैसे ही होती रहेगी.
खबर थी कि खाली खजाने से जूझ रही राज्य सरकार मुफ्त इलाज की सुविधा बंद करने जा रही है, लेकिन सरकारी अस्पतालों मे एक्सीडेंटल या फिर अन्य इमरजेंसी केस के दौरान मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फैसला वापस लिया है.