ETV Bharat / state

MP में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल टाली, परिवहन आयुक्त ने समिति गठन का दिया निर्देश - परिवहन आयुक्त ने समिति गठित का दिया निर्देश

मध्यप्रदेश वासियों के लिए राहत की खबर आई है. यहां मोटर ट्रांसपोर्ट वालों ने अपनी पूर्व घोषित हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी है. पहले विगत 16 दिसंबर से एमपी में ट्रकों के पहिए थमने का ऐलान किया गया था. इस हड़ताल में 50 हजार ट्रक वाले शामिल होने वाले थे. अब मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के घर का घेराव नहीं करेगी. परिवहन आयुक्त संजय झा ने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से मुलाकात उनकी समस्याओं का निदान कराने का आश्वासन दिया है. (Transport association postpones strike in mp)

transport association postpones strike in mp
मध्यप्रदेश में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल टाली
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 12:39 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में ट्रकों की हड़ताल अभी फिलहाल टाल दी गई है. मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन आयुक्त से मुलाकात की. जिसके बाद अब मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव नहीं करेगा. मध्यप्रदेश सरकार पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर चौकियां बंद करने जा रही है. अभी 13 राज्यों ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी है. मप्र इस राज्यों की स्थिति का अध्ययन कर रहा है.छत्तीसगढ़ सरकार परिवहन जांच चौकियों को बंद कर दोबारा चालू कर चुकी है. राजस्थान सरकार ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी, लेकिन वहां जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की गई है. (Transport association postpones strike in mp)

समिति गठित करने के निर्देशः ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने परिवहन आयुक्त संजय झा से मुलाकात की. मोटर-ट्रांसपोर्ट संचालकों को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए परिवहन आयुक्त ने प्रदेश में राज्य की सीमा पर संचालित परिवहन चेक पोस्टों के संबंध में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए है. यह समिति विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन कर 3 माह में अपना प्रतिवेदन देगी. (Instructions for setting up the committee)

MP में कल थमेंगे ट्रकों के पहिए, ट्रक एसोसिएशन इन मांगों को लेकर कर रहा है हड़ताल

सेंसरयुक्त बैरियर लगाए जाएंगेः देश के 13 राज्यों ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी है. प्रदेश में यदि परिवहन जांच चौकियां बंद की जाती है, तो उनके स्थान पर फ्लाइंग स्क्वॉड शुरू किए जा सकते हैं. इसके अलावा सभी वाहनों में GPS और इलेक्ट्रानिक चिप के साथ जांच चौकियों के स्थान पर सेंसरयुक्त बेरियर लगाए जा सकते हैं, जो परिवहन नियमों के उल्लंघन के कारण प्रतिबंधित नहीं किए गए होंगे उनकी पूरी जानकारी इन इलेक्ट्रानिक चिपों में रहेगी. (Censored barriers will be installed)

एसोसिएशन ने 16 से चक्का जाम का किया था ऐलानः ट्रक एसोसिएशन की चक्का जाम की चेतवानी के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया और उसने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आंदोलन टालने की गुजारिश और उनसे बात करके शिकायतों को सुलझाने का आश्वासन भी दिया था. आपको बता दें की प्रदेश भर के 50 हजार से ज्यादा ट्रक वालो ने अपने पहिए थामने की चेतावनी दी थी. (Association had announced chakka jam on 16th)

भोपाल। मध्य प्रदेश में ट्रकों की हड़ताल अभी फिलहाल टाल दी गई है. मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन आयुक्त से मुलाकात की. जिसके बाद अब मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मुख्यमंत्री के बंगले का घेराव नहीं करेगा. मध्यप्रदेश सरकार पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर चौकियां बंद करने जा रही है. अभी 13 राज्यों ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी है. मप्र इस राज्यों की स्थिति का अध्ययन कर रहा है.छत्तीसगढ़ सरकार परिवहन जांच चौकियों को बंद कर दोबारा चालू कर चुकी है. राजस्थान सरकार ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी, लेकिन वहां जांच के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती की गई है. (Transport association postpones strike in mp)

समिति गठित करने के निर्देशः ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने परिवहन आयुक्त संजय झा से मुलाकात की. मोटर-ट्रांसपोर्ट संचालकों को हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए परिवहन आयुक्त ने प्रदेश में राज्य की सीमा पर संचालित परिवहन चेक पोस्टों के संबंध में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए है. यह समिति विभिन्न बिन्दुओं पर मंथन कर 3 माह में अपना प्रतिवेदन देगी. (Instructions for setting up the committee)

MP में कल थमेंगे ट्रकों के पहिए, ट्रक एसोसिएशन इन मांगों को लेकर कर रहा है हड़ताल

सेंसरयुक्त बैरियर लगाए जाएंगेः देश के 13 राज्यों ने परिवहन जांच चौकियां बंद कर दी है. प्रदेश में यदि परिवहन जांच चौकियां बंद की जाती है, तो उनके स्थान पर फ्लाइंग स्क्वॉड शुरू किए जा सकते हैं. इसके अलावा सभी वाहनों में GPS और इलेक्ट्रानिक चिप के साथ जांच चौकियों के स्थान पर सेंसरयुक्त बेरियर लगाए जा सकते हैं, जो परिवहन नियमों के उल्लंघन के कारण प्रतिबंधित नहीं किए गए होंगे उनकी पूरी जानकारी इन इलेक्ट्रानिक चिपों में रहेगी. (Censored barriers will be installed)

एसोसिएशन ने 16 से चक्का जाम का किया था ऐलानः ट्रक एसोसिएशन की चक्का जाम की चेतवानी के बाद परिवहन विभाग हरकत में आया और उसने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आंदोलन टालने की गुजारिश और उनसे बात करके शिकायतों को सुलझाने का आश्वासन भी दिया था. आपको बता दें की प्रदेश भर के 50 हजार से ज्यादा ट्रक वालो ने अपने पहिए थामने की चेतावनी दी थी. (Association had announced chakka jam on 16th)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.