भोपाल। राज्य सरकार लगातार अधिकारियों के तबादले कर रही है. नगरीय विकास और आवास विभाग ने नगर निगम के सिटी प्लानर और टी एंड सीपी जिला कार्यालयों में संयुक्त संचालकों के तबादले जारी किए हैं. आदेश में पहले नगर निगम के चीफ सिटी प्लानर की जिम्मेदारी संभाल चुके विजय सावलकर को फिर इसी पद का जिम्मा सौंपा गया है.
![Transfer of officers of Urban Development and Housing Department in bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-01-transfer-posting-10001_02062020083738_0206f_00130_108.jpg)
बता दें कि विजय सावलकर भोपाल विकास प्राधिकरण में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा वर्तमान में नगर सिटी प्लानर एसएस राठौर को उज्जैन के टी एंड सीपी जिला कार्यालय की जिम्मेदारी संयुक्त संचालक के रूप में मिली है. वहीं भोपाल मास्टर प्लान 2031 को लॉन्च करने वाली भोपाल टी एंड सीपी के संयुक्त संचालक सुनीता सिंह को मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल भोपाल में चीफ आर्किटेक्ट की जिम्मेदारी दी गई है. अब इनके स्थान पर उज्जैन टी एंड सीपी के संयुक्त संचालक संजय मिश्रा भोपाल टी एंड सीपी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
कांग्रेस सरकार के समय भोपाल के नए मास्टर प्लान को लेकर सुनीता सिंह और बीजेपी नेताओं के बीच पटरी नहीं बैठ पा रही थी. बीजेपी विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इनकी शिकायत भी की थी, जिसके चलते सुनीता सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है.