भोपाल। कोरोना काल के बीच एक बार फिर राज्य शासन ने अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में वर्तमान स्थिति को देखते हुए भले ही लॉकडाउन लागू किया गया हो, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कसावट लाने के लिए राज्य शासन के द्वारा तबादलों का दौर अभी भी जारी रखा गया है. राज्य शासन के द्वारा सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्यम विभाग (MSME) के प्रबंधकों और सहायक संचालकों के ताबड़तोड़ तबादले किए गए हैं. विभाग के उप सचिव पर्वत सिंह के द्वारा यह सूची जारी की गई है जो इस प्रकार है.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
- जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सीहोर में पदस्थ सुधीर कदमने को नवीन पदस्थापना देते हुए पन्ना जिले का महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बनाया गया है.
- बालाघाट जिले के व्यापार एवं उद्योग केंद्र में पदस्थ जीके हरण को छिंदवाड़ा जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- वहीं ग्वालियर जिले के परी क्षेत्रीय उद्योग कार्यालय में पदस्थ जीडी पाराशर को नवीन पदस्थापना देते हुए दतिया जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- इसके अलावा उद्योग संचालनालय भोपाल में पदस्थ अरविंद विश्वरूप को नवीन पदस्थापना देते हुए भिंड जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- इंदौर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में पदस्थ मुकेश शर्मा को नवीन पदस्थापना देते हुए नरसिंहपुर जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र का महा प्रबंधक नियुक्त किया गया है.
- इसके अलावा मुरैना जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में पदस्थ आरके त्रिपाठी को नवीन पदस्थापना देते हुए श्योपुर जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- वहीं होशंगाबाद जिले के व्यापार एवं उद्योग केंद्र में पदस्थ के के रघुवंशी को नवीन पदस्थापना देते हुए छतरपुर जिले के व्यापार एवं उद्योग केंद्र का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- भोपाल के उद्योग संचालनालय में पदस्थ आरएस पांडे को नवीन पदस्थापना देते हुए सीधी जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- इंदौर के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में पदस्थ प्रकाश कुमार को नवीन पदस्थापना देते हुए अशोकनगर का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- वहीं भोपाल के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में पदस्थ कैलाश मानेकर को नवीन पदस्थापना देते हुए राजगढ़ जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- भोपाल के उद्योग संचालनालय में पदस्थ हंसराज चौधरी को नवीन पदस्थापना देते हुए गुना जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- इसके अलावा उद्योग संचालनालय भोपाल में पदस्थ शैलेंद्र सिंह को नवीन पदस्थापना देते हुए सतना जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- धार जिले के जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में पदस्थ एंड के वास्कले को नवीन पदस्थापना देते हुए मंडला जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- खरगोन जिले में पदस्थ आर एस डाबर को अनूप जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है. वहीं क्षेत्रीय उद्योग कार्यालय रीवा में पदस्थ उदयभान तिवारी को नवीन पदस्थापना देते हुए रीवा जिले का ही महाप्रबंधक बनाया गया है.
- इसके अलावा ग्वालियर जिले में पदस्थ अरविंद बहरे को महाप्रबंधक ग्वालियर बनाया गया है.
- कटनी जिले में पदस्थ अजय कुमार श्रीवास्तव को महाप्रबंधक कटनी बनाया गया है.
- उमरिया जिले में पदस्थविजय कुमार शुक्ला को उमरिया जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- आगर मालवा में पदस्थ आरके दुबे को आगर मालवा का ही महाप्रबंधक बनाया गया है. सिंगरौली जिले में पदस्थ एम एल बेलवंशी को सिंगरौली जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- धार जिले के ओपी बोरी वालों को धार जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
- दमोह जिले में पदस्थ एससी रूसिया को दमोह जिले का महाप्रबंधक बनाया गया है.
संबंधित अधिकारियों को अपने नवीन पदस्थापना स्थान पर महाप्रबंधक के कार्य का निर्वाहन करने के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय अधिकार प्रदान किए गए हैं. संबंधित अधिकारी को अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा तत्काल भार मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा कार्यमुक्त होने के 1 सप्ताह के अंदर संबंधित अधिकारी को अपनी नवीन पदस्थापना पर उपस्थिति देनी होगी और इसकी सूचना तत्काल विभाग को भी देना होगी.