भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग की तबादला सूची जारी होने के पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वायरल हुई सूची में आधा दर्जन मंत्रियों की अनुशंसा वाली नोटशीट भी शामिल है. वायरल हुई अनुशंसा पत्र को लेकर विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं. कांग्रेस ने ट्रांसफर सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पहले फर्जी नोटशीट का मामला और अब सोशल मीडिया पर मंत्रियों की अनुशंसा पत्र और विभागीय मंत्री की नोटशीट का आना कहीं ना कहीं बताता है कि ट्रांसफर के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है.
मंत्रियों के अनुशंसा वाली ट्रांसफर सूची हुई वायरल
स्कूल शिक्षा विभाग के ट्रांसफर को लेकर मंत्रियों, बीजेपी विधायकों और बीजेपी के अन्य पदाधिकारियों की अनुशंसा पत्र और अनुशंसा के आधार पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने ट्रांसफर आदेश जारी करने की नोटशीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
- वायरल हुई ट्रांसफर सूची में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा 55 शिक्षकों की अनुशंसा के आधार पर ट्रांसफर जारी करने की नोटशीट शामिल है.
- पूर्व विधायक और देवास से बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य गणपत पटेल की अनुशंसा के आधार पर मंत्री द्वारा जारी की गई नोटशीट भी वायरल हुई.
- वायरल सूची में मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू की अनुशंसा पर मंत्री ने किए गए दो ट्रांसफर की नोटशीट शामिल है.
- नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की नोट शीट, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 शिक्षकों की अनुशंसा की सूची और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा दी गई. ट्रांसफर के लिए अनुशंसा पत्र की सूची भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
VIDEO :सलमान खान को एयरपोर्ट गेट पर CISF ऑफिसर ने रोका, फिर...
17 अगस्त तक की सूची हुई वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ट्रांसफर सूची 17 अगस्त तक की है. यह ट्रांसफर सूची अभी तक जारी नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गई. उधर वायरल हुई ट्रांसफर सूची को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की एसीएस रश्मि अरुण शमी से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. लोक शिक्षण संचालनालय के डायरेक्टर केके द्विवेदी ने मंत्रियों के अनुशंसा पत्र और मंत्री की सूची सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटना को गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. पता लगाया जा रहा है कि यह सूची कहां से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
Inflation Global Problem: जन आशीर्वाद यात्रा में महंगाई पर सवाल सुन बगले झांकने लगे केंद्रीय मंत्री
कांग्रेस ने लगाया आरोप, ट्रांसफर के नाम पर चल रहा भ्रष्टाचार
सोशल मीडिया पर ट्रांसफर को लेकर मंत्री की नोटशीट वायरल होने को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट का मामला सामने आया था और अब ट्रांसफर कि मंत्री की नोट सीटों का वायरल होना. ये बताता है कि ट्रांसफर के नाम पर लेन-देन का खेल चल रहा है.