भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. राज्य शासन ने अब खेल विभाग में फेरबदल किया है. लंबे समय से अटकलों के बाद खेल अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा तबादलों की सूची जारी की गई है. जिन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. सात जिलों के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. जिसमें ट्रांसफर पन्ना, ग्वालियर, रायसेन ,सतना, सीहोर जिलों के खेल अधिकारियों का ट्रांसफर अन्य जिलों में किया गया है. साथ ही एक अन्य आदेश जारी कर जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं उन्हें तत्काल कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने पर एकतरफा कार्यमुक्त करने की कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
इन अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
प्रदीप अस्टैया का तबादला पन्ना से सहायक संचालक संचनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल में किया गया है. जलज चतुर्वेदी सहायक संचालक के पद पर भोपाल से रायसेन में जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के तौर पर स्थानांतरण किया है. रामाराव नागले जिला खेल अधिकारी ग्वालियर से छिंदवाड़ा किया गया है. आशीष पांडे का जिला खेल अधिकारी के पद पर छिंदवाड़ा से ग्वालियर किया गया है. अरविंद इलियाजर का स्थानांतरण रायसेन से सीहोर किया गया है. मोहम्मद अहमद खान सतना से पन्ना स्थानांतरण किया गया है. पूर्णिमा जोशी सीहोर से सतना जिला खेल अधिकारी के पद पर स्थानांतरण किया गया है.