चाकुलिया, जमशेदपुर: ओडिशा के भांजपुर से बालेश्वर जा रही पैसेंजर ट्रेन शनिवार की दोपहर केसीपुर स्टेशन के पास हाथी से टकराने से ट्रेन का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं हाथी भी बुरी तरह से जख्मी हो गया.
हाथी और ट्रेन में टक्कर
लोगों ने बताया कि जंगल से हाथी निकल कर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इसी दौरान भांजपुर से बालेश्वर जा रही पैसेंजर ट्रेन से टकरा गया. इस हादसे में ट्रेन पर सवार यात्री बाल-बाल बच गए. ट्रेन के यात्रियों को हल्की चोट लगी है.
ये भी पढ़ें- 3 दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
हाथी के पैर में गंभीर चोट
वहीं, दुर्घटना के बाद ट्रेन कई घंटों तक रूकी रही. ट्रेन और हाथी में टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया और ट्रेन का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में हाथी का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. हाथी किसी तरह रेलवे ट्रैक से हटकर जंगल की ओर चला गया.