भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण भोपाल में प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. जिसके चलते भोपाल उत्तर क्षेत्र भोपाल कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से आम जनता घरों में रहे. इसलिए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया है. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए आम जनता के अनावश्यक आवागमन को रोकने और केवल अति-आवश्यक/आपाताकालीन सेवा के व्यक्तियों के आवागमन के लिए उत्तर जिला भोपाल के क्षेत्रों में आंशिक और पूर्ण बैरिकेटिंग की गई है.
राजधानी में प्रशासन पूरी तरह से कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सख्त निर्णय ले रहा है. बुधवार को भोपाल कलेक्टर और डीआईजी खुद रोड पर आ कर अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगो पर कार्रवाई करते नजर आए और गुरुवार को भोपाल के सभी थाना क्षेत्र में बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए है. जबकि अनिवार्य सेवाएं और मेडिकल वाहनों को आवागमन की सुविधा रहेगी और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है. कोई समस्या होने पर ट्रैफिक विभाग ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं 07552677340, 07552443850 पर आप समस्या होने पर फोन कर सकते हैं.
Second day of lockdown: राजधानी में चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग
- व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
(A) पूर्ण बैरिकेडिंग - जिसमें सभी प्रकार का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है और बैरिकेट किया गया है.
(B) आंशिक बैरिकेडिंग - जिसमें आपातकालीन सेवा, अति-आवश्यक सेवा और कोरोना के संबंध में जिला प्रशासन ने जारी दिशा निर्देश मे अधिकृत व्यक्तियों के आवागमन की अनुमति है. ‘बी’आंशिक बैरिकेटिंग थाना कोतवाली से बुधवारा तरफ जाने वाला रास्ते पर बैरिकैडिंग पूर्ण बंद है. बुधवारा चौराहा पीरगेट पर बैरिकैडिंग है. इमरजेन्सी सेवाओं को आने जाने के लिये रास्ता खुला हुआ है. कोतवाली से पीरगेट और मोती मस्जिद जाने के लिये रास्ता बैरिकैडिंग पूर्ण रूप से बंद है.
- यहां बैरिकेडिंग बंद है
कोतवाली से सिन्धी मार्केट वाला रास्ता पूरी तरह से बैरिकेडिंग से बंद है. थाना तलैया के सामने बुधवारा रोड और काली मंदिर के पास भोईपुरा रोड पर तलैया से बुधवारा चौराहा, तलैया से इतवारा चौराहा, तलैया से मोती मस्जिद चौराहा, तलैया से रेतघाट चौकी के पास शकीला बानो बिल्डिंग रास्ते पर, तलैया से गिन्नौरी चौकी पर, तलैया से हाथीखाना चौराहे पर, तलैया से सेन्ट्रल लाईबेरी तक बैरिकेडिंग बंद है.