भोपाल। कैबिने
ट मंत्री पीसी शर्मा ने आज रोशनपुरा मार्ग का लोकार्पण किया. इसके साथ ही इस मार्ग को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस दौरान जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि, यह सड़क 3 माह से बन रही है जिससे कर्मचारियों और व्यापारियों को काफी दिक्कत हो रही थी. नए साल के पहले दिन सड़क खोल दी गई है. स्मार्ट सिटी का काम अब और तेजी से होगा.
रोशनपुरा मार्ग पर आवागमन शुरु सड़क को बोलेवर्ड स्ट्रीट से जोड़ने और नोड 2 टनल की रोड क्रॉस बनाने के लिए डायवर्ट किया गया था. सड़क आम नागरिकों के लिए नए साल से यातायात के लिए खोल दी गई है. गौरतलब है कि भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड टीटी नगर स्थित एफबीडी एरिया में बोलेवर्ड स्ट्रीट बना रहा है, जिसकी चौड़ाई 45 मीटर है और सड़क के दोनों तरफ से 6- 6 मीटर की टनल बनाई गई है. ये यूटिलिटी टनल है इसके अंदर से पेयजल पाइप लाइन, रॉ वाटर पाइप लाइन निकलेगा. सड़क प्लेटिनम प्लाजा से जवाहर चौक को जोड़ेगी, यह सड़क क्षेत्र की मुख्य सड़क होगी. इस सड़क का निर्माण कार्य के लिए नवंबर माह में डाइवर्ट किया गया था.