भोपाल। भोपाल ट्रैफिक पुलिस लगातार विशेष अभियान चलाकर अवैध पार्किंग और वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. ट्रैफिक पुलिस का फोकस खासतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों और कोचिंग सेंटर्स के आसपास होने वाली अवैध पार्किंग पर है. चौंकाने वाली बात यह है कि जब पुलिस कोचिंग सेंटर्स के पास खड़े वाहनों की चेकिंग कर रही है, तो उसमें करीब 80 प्रतिशत वाहन चालक नाबालिग निकल रहे हैं. जिनके पास लाइसेंस तक नहीं है. ऐसे में पुलिस इन वाहनों को जब्त कर नाबालिगों के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब तक पुलिस ऐसे 300 से ज्यादा परिजनों पर कार्रवाई कर चुकी है.
भोपाल पुलिस और नगर निगम संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में और सड़क किनारे खड़े रहने वाले वाहनों को लेकर अभियान चला रही है, क्योंकि गर्मी के दिनों में अक्सर आगजनी जैसी घटनाएं सामने आती हैं. भीड़भाड़ वाले इलाकों में अवैध पार्किंग के चलते दमकल मौके पर पहुंचने में लेट हो जाती है, जिसके चलते पुलिस अभियान चला रही है. अवैध पार्किंग पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.