ETV Bharat / state

एमपी में PM Modi के दौरे को देखते हुए Traffic Plan जारी, इन Routes पर जाने से बचें, नहीं तो फंस जाएंगे - गोविन्दपुरा टर्निंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi in Bhopal) के एक दिवसीय दौरे को लेकर 15 नवंबर को भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system in bhopal) में आवश्कता अनुसार बदलाव किया गया है. भोपाल में आने जाने वाले सभी मार्गों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं.

pm modi ka bhopal daura
पीएम मोदी का भोपाल दौरा
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 12:42 PM IST

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi in Bhopal) के एक दिवसीय दौरे के कारण भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system in bhopal) में आवश्कता अनुसार बदलाव किया गया है. भोपाल में आने जाने वाले सभी मार्गों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. जानिए आम जनों के लिए कौन से रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे, जम्बूरी मैदान पर पहुंचने के लिये क्या रहेगी व्यवस्था, सिटी बसों के लिये भी रहेंगे अलग रूट, स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिये भी मार्ग परिवर्तित रहेगा.

traffic plan of bhopal
मोदी भ्रमण से पहले ट्रैफिक प्लान का ब्लू मैप

15 नवम्बर को प्रधानमंत्री के भोपाल भ्रमण के दौरान ऐसे रहेगी यातायात व्यवस्था

A. जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिए व्यवस्था

1. कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-सामान्य

  • कार्यक्रम में इन्दौर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियाॅ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.
  • राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बाइपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग में पार्क करेंगे.
  • सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायीं ओर मुड़कर बस पार्किंग में पार्क करेंगे.
  • होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से आउटर बाइपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायीं ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायीं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किंग में पार्क करेंगे.

नोट- उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्तानुसार पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे.

2. कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय जन सामान्य, जीप/कार एवं दो पहिया वाहन

गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे.

3. कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी और पास धारक वाहन

गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.

4. कार्यक्रम में आने वाले मीडियाकर्मी

गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.

5. यहां रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध

कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन दिनांक-15 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

6. भोपाल में यह मार्ग हुए परिवर्तित

अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.

B. हबीबगंज रेलवे स्टेशन कार्यक्रम के लिए व्यवस्था

1. हबीबगंज स्टेशनन की ओर आने-जाने वाले वाहन

  • बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक आवागमन दिनांक 15 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  • यात्रीगण प्लेटफार्म नम्बर-01 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. केवल प्लेटफॉर्म नम्बर-05 का उपयोग कर सकेंगे.
  • बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग किया जा सकेगा.
  • मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार काॅलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफॉर्म नम्बर-05 की ओर आवागमन कर सकेंगे.

2. कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन

  • बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर से आने वाले वाहन प्रगति पेट्रोल पंप होते हुये मान सरोवर तिराहा का उपयोग कर हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे.
  • लिंक रोड नम्बर-02 एवं 03 की ओर से आने वाले वाहन 07 नम्बर चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे.
  • मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बावड़िया कला ब्रिज से होते हुए 07 नम्बर चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे.

3. इन मार्गों का हुआ परिवर्तन

होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा काॅलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर एवं 07 नम्बर स्टॉप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.

युद्ध स्तर पर हो रही पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां, वैकल्पिक मार्ग की तलाश में जिला प्रशासन

4. यात्री बसों का डायवर्जन

  • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार काॅलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर-3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बाइपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स माॅल, बेस्ट प्राइज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी.
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बाइपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी. इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi in Bhopal) के एक दिवसीय दौरे के कारण भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system in bhopal) में आवश्कता अनुसार बदलाव किया गया है. भोपाल में आने जाने वाले सभी मार्गों में कुछ परिवर्तन किए गए हैं. जानिए आम जनों के लिए कौन से रास्ते प्रतिबंधित रहेंगे, जम्बूरी मैदान पर पहुंचने के लिये क्या रहेगी व्यवस्था, सिटी बसों के लिये भी रहेंगे अलग रूट, स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिये भी मार्ग परिवर्तित रहेगा.

traffic plan of bhopal
मोदी भ्रमण से पहले ट्रैफिक प्लान का ब्लू मैप

15 नवम्बर को प्रधानमंत्री के भोपाल भ्रमण के दौरान ऐसे रहेगी यातायात व्यवस्था

A. जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिए व्यवस्था

1. कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-सामान्य

  • कार्यक्रम में इन्दौर की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियाॅ डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.
  • राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बाइपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट प्वाइंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग में पार्क करेंगे.
  • सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुंचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायीं ओर मुड़कर बस पार्किंग में पार्क करेंगे.
  • होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले समस्त वाहन 11 मील से आउटर बाइपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायीं ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायीं ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किंग में पार्क करेंगे.

नोट- उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्तानुसार पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे.

2. कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय जन सामान्य, जीप/कार एवं दो पहिया वाहन

गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किंग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे.

3. कार्यक्रम में आने वाले वीआईपी और पास धारक वाहन

गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने वीआईपी पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.

4. कार्यक्रम में आने वाले मीडियाकर्मी

गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चौराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे.

5. यहां रहेगा पूर्णतः प्रतिबंध

कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन दिनांक-15 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

6. भोपाल में यह मार्ग हुए परिवर्तित

अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे.

B. हबीबगंज रेलवे स्टेशन कार्यक्रम के लिए व्यवस्था

1. हबीबगंज स्टेशनन की ओर आने-जाने वाले वाहन

  • बागसेनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक आवागमन दिनांक 15 के सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  • यात्रीगण प्लेटफार्म नम्बर-01 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. केवल प्लेटफॉर्म नम्बर-05 का उपयोग कर सकेंगे.
  • बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, सांची दुग्ध संघ, हबीबगंज स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-05 का उपयोग किया जा सकेगा.
  • मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार काॅलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफॉर्म नम्बर-05 की ओर आवागमन कर सकेंगे.

2. कार्यक्रम में आने वाले पासधारी वाहन

  • बोर्ड ऑफिस चौराहे की ओर से आने वाले वाहन प्रगति पेट्रोल पंप होते हुये मान सरोवर तिराहा का उपयोग कर हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे.
  • लिंक रोड नम्बर-02 एवं 03 की ओर से आने वाले वाहन 07 नम्बर चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे.
  • मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन बावड़िया कला ब्रिज से होते हुए 07 नम्बर चौराहा होकर मानसरोवर तिराहा से हबीबगंज स्टेशन कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेंगे.

3. इन मार्गों का हुआ परिवर्तन

होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा काॅलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे. बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर एवं 07 नम्बर स्टॉप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.

युद्ध स्तर पर हो रही पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां, वैकल्पिक मार्ग की तलाश में जिला प्रशासन

4. यात्री बसों का डायवर्जन

  • होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार काॅलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर-3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बाइपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स माॅल, बेस्ट प्राइज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी.
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बाइपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी. इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा.
Last Updated : Nov 13, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.