भोपाल। शहर का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एक बार फिर पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार हो उठा है. लॉकडाउन के बाद 22 जून से खुले वन विहार में 7 जुलाई तक 4,038 पर्यटक आ चुके हैं. इससे पार्क को 1 लाख 80 हजार 710 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है. सुरक्षा की दृष्टि से वन विहार में प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश भी जारी किये गये हैं.
दो शिफ्ट में खुलता है उद्यान
वन विहार पर्यटकों के लिए सुबह 6.30 बजे से 12 बजे तक और शाम 3 से 6.30 बजे तक 2 शिफ्टों में खोला जाता है. इस बीच दोपहर 12 से 3 बजे तक का समय पार्क की साफ-सफाई और सेनिटाइज करने के लिए आरक्षित रखा गया है.
प्रवेश द्वार-2 बन्द होने के बावजूद उत्साह में कमी नहीं
वन विहार में कार्यरत एक कर्मचारी के 28 जून को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सैरसपाटा की ओर स्थित प्रवेश द्वार-2 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था. प्रवेश द्वार बंद होने के बावजूद पर्यटकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. फिलहाल पर्यटक प्रवेश द्वार क्रमांक एक से ही प्रवेश कर रहे हैं. वन्य प्राणियों के साथ सेल्फी और प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद लेते हुए पर्यटकों का नजारा इन दिनों यहां आम है.
प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश
- पर्यटकों हेतु भ्रमण का समय सुबह 6:30 से 12:00 बजे तक दोपहर 3:00 बजे से सायं 6:30 बजे तक.
- पर्यटकों को प्रातः 11:30 बजे तक तथा सायंकाल 6:00 बजे तक वन विहार में प्रवेश दिया जाएगा.
- वन विहार में आगामी आदेश तक प्रतिदिन अधिकतम 600 पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
- आगामी आदेश तक वन विहार में 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा.
- सभी पर्यटकों को शासन द्वारा कोविड-19 हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क लगाकर प्रवेश करना होगा.
- प्रत्येक पर्यटक को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग कराना अनिवार्य है. नियत तापमान से अधिक पाए जाने पर किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
- पर्यटकों को ऑनलाइन टिकट से ही वन विहार में प्रवेश दिया जा रहा है.
- मोटरसाइकिल पर केवल दो व्यक्ति ही बैठ सकेंगे.
- चार पहिया वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठने नहीं दिया जाएगा.
- मिनी बस, बड़ी बस एवं व्यावसायिक वाहनों इसमें 4 या उससे अधिक हैं उन्हें प्रवेश दिया जाना आगामी आदेश तक स्थगित रहेगा.
- पर्यटकों को वन विहार में आगामी आदेश तक किराए की साइकिल उपलब्ध नहीं हो सकेंगी.
- मुख्य मार्ग पर भी पर्यटक निर्धारित दूरी बनाए रखने का पालन करना अनिवार्य होगा.
- मुख्य मार्ग पर बाड़ों के अतिरिक्त कोई भी पर्यटक पक्की सड़क से नीचे नहीं उतरेगा.
- पर्यटकों को वन्य प्राणियों के बाड़ों के सामने चिन्हित स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही वन्य प्राणियों को दर्शन करना होगा.
- वन्य प्राणियों के बाड़ों के सामने स्थित रेलिंग आदि का स्पर्श करना प्रतिबंधित रहेगा.
- समस्त पर्यटकों को भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव हेतु जारी के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा.