भोपाल। कोरोना वायरस के चलते तमाम देशों में रोजगार का संकट छाया हुआ है, करोड़ों लोगों की नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है. कोरोना काल में प्रदेश में सारे काम ठप पड़े हुए हैं. इसका नुकसान प्रदेश सरकार को राजस्व के रूप में उठाना पड़ रहा है. खासतौर से पर्यटन विभाग भी कोरोना काल में प्रभावित हुआ है. इस मामले में टूरिज्म और धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि कोरोना काल के कारण सबसे ज्यादा पर्यटन विभाग प्रभावित हुआ है. राज्य सरकार नवाचार की कोशिश कर रही हैं, पयर्टन मंत्री के मुताबिक अभी पर्यटन विभाग को गति पकड़ने में समय लगेगा. लेकिन पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए, पर्यटकों को रियायत मिलें, इस पर भी विचार कर रहे हैं.
कांग्रेस पर हमला
वहीं प्रदेश में बन रहे राम वन पथ गमन को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार कटिबद्ध है, दोनों के सहयोग से यह काम पूर्णता की ओर बढ़ेगा और कांग्रेस कुछ भी कहे, वह विपक्ष दल है, कुछ भी कहते रहे.
उनको मुद्दा बनाने का कोई हक बनता नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी पार्टी जो सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दे चुकी है. राम तो देश में हुए ही नहीं, ऐसे लोग कोई हक नहीं बनता कि वह किसी प्रकार के प्रश्न खड़े करें.
तो वहीं भगवान राम के इतिहास को पाठ्यक्रम में पढ़ाने को लेकर कहा कि सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और राष्ट्र की अस्मिता के गौरव के बिंदु भावी पीढ़ी को पढ़ना चाहिए. जिससे स्वाभिमानी देशभक्त पीढ़ी निर्मित हो सके.
बता दें कोरोना काल में सभी पर्यटन स्थल खाली पड़े हुए हैं. जिससे टूरिज्म विभाग को भी करोड़ों के राजस्व का नुकसान हुआ है. ऐसे में अब टूरिज्म विभाग नवाचार कर पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश में है.