भोपाल। राजधानी भोपाल की कटारा और एमपी नगर पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को कॉपीराइट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. इनमें से कुछ लोग बड़ी कंपनी के नाम पर मोबाइल एसेसरीज बेचने का काम करता था, वहीं कुछ कटारा में एक बड़ी कंपनी आरो उत्पाद बेचने का काम करते थे.
एमपी नगर पुलिस ने 7 मोबाइल दुकानों पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें नकली सामान बेचने वालों से लगभग 3 लाख 50,000 हजार से अधिक का सामान जब्त किया गया.
वहीं कटारा हिल्स थाना पुलिस ने भी नकली केन्ट आरओ बेचने वाले व्यापारी पर कार्रवाई की और यहां से भी लाखों का माल जब्त किया है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दुकानदारों पर कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. साथ में इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये समान कहा से लाते थे और कौन-कौन लोग इस व्यसाय से जुड़े हैं उन सभी पर आने वाले समय में कार्रवाई की जाएगी.