भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में बुधवार को 200 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10049 हो गई है. वहीं प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 427 हो गया है, 163 संक्रमित मरीज बुधवार ठीक होकर अपने घर गए हैं. अब तक प्रदेश में 6892 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2730 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में बुधवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3881 हो गई है. इंदौर में 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 161 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 25 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 2591 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, और 1129 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में 47 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1927 हो गई है. इसके साथ भोपाल में बुधवार को एक मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में बुधवार को 29 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 66 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 1355 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 505 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.