CM Shivraj In Action: जन सेवा अभियान में कलेक्टर पर भड़के सीएम, मंच से ही किया अधिकारी को सस्पेंड
MP News: डिंडोरी में जन सेवा अभियान में पहुंचे साीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से ही जिला खाद्य अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए. सीएम उज्ज्वला योजना में तय किए गए लक्ष्य को पूरा न कर पाने को लेकर अधिकारियों से नाराज थे. सीएम शिवराज ने कलेक्टर रत्नाकर त्रिपाठी को मंच पर बुलाकर उनसे योजनाओं को लेकर पूछताछ की,जमकर फटकार लगाई. सीएम ने और 31 अक्टूबर तक लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए.
मध्य प्रदेश के वन विभाग के अधिकारियों ने कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाड़े में छोड़ने के कार्यक्रम के दौरान पेड़ों की कटाई की खबरों को खारिज कर दिया है. बता दें कि पिछले हफ्ते कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों की रिहाई के लिए लगभग 300 मेहमानों कूनो पहुंचे थे. वन विभाग के अलावा पीआईबी ने भी ऐसी किसी भी रिपोर्ट का खंडन किया है.
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में बच्ची की मौत के मामले में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को वहां से भगाया. बता दें एक शख्स गलत नीयत से 7 साल की बच्ची को पड़ोस से उठाकर अपने घर ले गया था. लोगों ने जब उसे घर में घेर लिया तो उसने चाकू से वार कर बच्ची की हत्या कर दी. लोगों ने आरोपी सद्दाम के घर के दरवाजे तोड़कर उसे बाहर निकाला. उस वक्त आरोपी के हाथ में खून से सना चाकू भी था.
जबलपुर में दिग्विजय ने कहा कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेंगे. इससे पहले एक टीवी चैनल से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उनकी संभावना को क्यों खारिज किया जा रहा है. इन्हीं अटकलों के बीच वे गुरुवार को 'भारत जोड़ो' यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे थे.
झाबुआ में बोले विजयवर्गीय, भाजपा में कमल का फूल ही है चुनाव चिह्न, व्यक्ति विशेष नहीं
झाबुआ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एमपी के सीएम बदलने की चर्चा और भारत जोड़ो यात्रा सहित कई मुद्दों पर बात की. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा में कमल का फूल ही चुनाव चिह्न है, कोई व्यक्ति प्रधान नहीं. वहीं उन्होंने पीएफआई पर हो रही कार्रवाई पर भी कहा कि जो संगठन देश विरोधी गतिविधियों में भाग लेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले की समीक्षा बैठक की. जहां सीएम ने पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों पर चर्चा की. वहीं यह भी कहा गया है कि 11 अक्टूबर को जब महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण होगा तब प्रदेश के हर बड़े मंदिर में पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसको लेकर सभी कलेक्टरों को आदेश दिए गए हैं.
पन्ना। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आ रही है, वैसे ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल का माहौल है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजनेताओं के उल्टे-सीधे बयान भी लगातार सामने आते रहते हैं. ताजा मामला पन्ना से सामने आया है, जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेश नायक ने यहां के मंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया हैं. मुकेश नायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, सीईओ मंत्री के घर का टॉयलेट साफ करता है. इसके साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की खामियां और घोटाले गिनाए. मंत्री नायक ने सीईओ द्वारा दिए गए मध्यान भोजन मामले में ये कहा कि सीईओ मंत्री की टॉयलेट साफ करता है. उनके इस बयान को लेकर अधिकारियों में आक्रोश है. Mukesh Nayak Controversial Statement, CEO Clean Minister Toilet in Panna
MP Anuppur नाबालिग से रेप के जुर्म में 8 लोगों को 20 वर्ष का सश्रम कारावास, इनमें चार महिलाएं
अनूपपुर जिला न्यायालय ने 11 साल की नाबालिग से रेप करने व रेप करवाने के 8 दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही इन पर जुर्माना भी ठोका है. सजा पाने वालों में 4 महिलाएं हैं. इन आठ लोगों ने नाबालिग के साथ अमानवीयता की सारी हदें पार की. सजा पाने वाले चार लोगों ने बालिका से लगातार रेप किया. इन्होंने अन्य लोगों से भी रेप करवाया. बदले में रेप करने वालों से राशि वसूल की. महिलाएं इस कुकृत्य में बराबर की भागीदार रहीं. नाबालिग से रेप करवाने के लिए सभी आरोपी ग्राहक ढूढकर लाते थे.
मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल (मर्द) मध्यप्रदेश के 2023 के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगा. मर्द दल की पूरे देश के 14 राज्यों में इकाईयां गठित हो चुकी हैं. 2018 में वजूद में आए अपनी तरह के इस अनोखे दल की खासियत ये है कि इनका एजेंडा मैनिफैस्टो और प्रचार सबकुछ पुरुष प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है.
PM Modi Ujjain Visit: तय हो गया, बेदह खास समय पर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण, जानें टाइम
उज्जैन। प्रदेश सरकार के 3 मंत्री उज्जैन दौरे पर हैं. उन्होंने पीएम के आने से पहले महाकालेश्वर मंदिर के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की. प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्री मोहन यादव और भूपेंद्र सिंह ने कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सांसद विधायक, जिला अधिकारी भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद मंत्रियों ने समीक्षा बैठक की. प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे उज्जैन आएंगे. हेलीपैड से वे सीधा मंदिर में बाबा के दर्शन को पहुचेंगे और उसके बाद कॉरिडोर का निरीक्षण और नंदी द्वार पर पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण कर पीएम कार्तिक मेला ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि यह कार्यक्रम अभी आधिकारिक नहीं है. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा इस अवसर पर पूरे प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत नगर में जितने भी प्रमुख मंदिर है लोकार्पण के दिन सीधा प्रसारण वहां होगा. मंदिरों में विशेष पूजन अभिषेक होगा, देश दुनिया में प्रचार होगा. निर्माण पर लगभग 750 करोड़ रुपए सरकार द्वारा खर्च किए गए हैं.