Shivraj cabinet decision MP में होगी 50 हजार शिक्षकों की भर्ती, 1 विभाग का नाम बदला
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) ली. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. वहीं इसके अलावा बैठक में एक खास निर्णय लिया गया है. एमपी के एक विभाग का नाम बदला (department of mp renamed) गया है. इसके अलावा बैठक में एमपी में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला भी लिया गया है.
लॉ कॉलेज, कट्टरता की नॉलेज! कमेटी ने दर्ज किए प्रोफेसर और छात्रों के बयान, रिपोर्ट होगी तैयार
इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से विवादित किताब से पढ़ाने का मुद्दा गरमाया हुआ है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिकायत के बाद मामले में जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई. मंगलवार को कमेटी बच्चों के बयान दर्ज कराने कॉलेज पहुंची है. जहां छात्रों के बयान रिकॉर्ड किए गए है.
मध्यप्रदेश के अमरकंटक के नर्मदा मंदिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि यहां बनी हाथी की प्रतिमा के बीच से निकलते वक्त एक श्रद्धालु बीच में ही फंस गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा रहा. इस घटना का वीडियो सामने आने और मंदिर से जुड़ी मान्यता को लेकर जब मंदिर के पुजारी से बात की गई तो उन्होंने वीडियो को काफी पुराना बताते हुए कहा कि यह मंदिर को बदनाम करने की साजिश है. पुजारी ने आरोप लगाया है कि वीडियो में घटना का सिर्फ आधा हिस्सा ही दिखाया गया है
गुना में क्राइम ब्रांच और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 400 क्विंटल सरकारी चावल बरामद किया है. यह चावल प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत बांटा जाना था.(MP rashan mafia connection with Gujarat). गरीबों के लिए आवंटित किए गए सरकारी राशन की कालाबाजारी के पीछे बड़े राशन माफिया की सक्रियता भी सामने आई है. खास बात यह है ये सरकारी योजना का यह चावल मध्यप्रदेश से गुजरात भेजा जा रहा था
सायबर क्राइम से जुड़ा एक बड़ा हाईप्रोफाइल फर्जीवाड़े का मामला भोपाल में सामने आया है. यहां पर आरोपियों ने मुख्यमंत्री आवास और सचिवालयों के फर्जी नंबर दिखाकर एक डॉक्टर को धमकाकर उससे 1 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की थी. यह पैसे उनसे सेटलमेंट के नाम पर मांगे गए थे. आरोपियों ने डॉक्टर को धमकाया था कि उनके अस्पताल में छापा पड़ने वाला है. इसके अलावा और भी फाइलें हैं, लेकिन कुछ ले दे कर इस मामले वे रफा-दफा करा देंगे.
टीकमगढ़ में 9वीं की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. नाबालिग इस हरकत से इतना परेशान हो गई की उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया(Tikamgarh molestation case). पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर 3 को गिरफ्तार कर लिया है, मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.
इंदौर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, किराए के फ्लैट में चल रहा था जिस्मफरोशी का अड्डा
इंदौर। शहर की पलासिया पुलिस ने एक फ्लैट पर दबिश देते हुए अनैतिक कार्य करने वाले पुरुष एवं महिलाओं को हिरासत में लिया है. मुखबिर की सूचना पर फ्लैट में चल रहे देह व्यापार (Sex Racket in Indore) के ठिकानों पर देर रात पुलिस ने दबिश दी. जिसमें पुलिस ने मुख्य संचालक राजेश मिश्रा सहित दो महिलाओं और 3 ग्राहकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ पीटा एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक लगभग 1 महीने पहले से यहां मकान किराए पर लेकर जिस्मफरोशी का अड्डा संचालित किया जा रहा था.
अभी तक तो सायबर क्राइम के लिए इंदौर ही जाना जाता था. एक बड़ा हाईप्रोफाइल साइबर फर्जीवाड़े का मामला अब भोपाल से सामने आया है. यहां पर आरोपियों ने मुख्यमंत्री आवास और सचिवालयों के फर्जी नंबर को दर्शाकर एक डॉक्टर को धमकाकर 1 करोड़ रुपए की मांग की थी. यह पैसे उनसे सेटलमेंट के लिए मांगे गए थे.
निगम कर्मचारियों की खुलेआम गुंडागर्दी, ठेला व्यापारियों का फेंका सामान
जबलपुर में नगर निगम (jabalpur municipal corporation) ने सड़क किनारे ठेला लगाने वालों पर कार्रवाई की. निगम अमले ने ठेला व्यापारियों के सारे फल-सब्जी और सामान फेंककर उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की. निगम ने कहा कि यातायात प्रभावित हो रहा है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई. वहीं निगम अमले की इस कार्रवाई से लोगों में नाराजगी है.
शातिर दिगाम अपराधियों की सोच वैसे से तो पुलिस से एक कदम आगे होती है, लेकिन वह कितना भी चालाक क्यों न हो अपने जुर्म के निशान पीछे जरूर छोड़ जाता है. उसी निशान की बदौलत पुलिस के हाथ अपराधियों के गिरेबां तक पहुंच जाते हैं. इंदौर में एक शातिर दिमाग लुटेरी दुल्हन ने एक नहीं बल्कि दो लोगों को अपना दूल्हा बनाकर उनकी रकम उड़ाकर रफू चक्कर हो गई.