ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

TOP TEN NEWS OF MADHYA PRADESH TILL 5 PM
एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:01 PM IST

दिल्ली में MP के किसानों का हल्ला बोल, 19 दिसंबर को इन मांगों को लेकर जुटेंगे किसान

मध्यप्रदेश में किसान शिवराज सरकार की कई नीतियों से नाराज चल रहे हैं. लिहाजा वे अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में हल्ला बोल करेंगे. किसान संघ का कहना है कि सरकार की घोषणाओं पर 2 महीने इंतजार करेंगे अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो वे दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे.

Tiger Teasing पर बढ़ सकती है रवीना टंडन की मुश्किलें, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

टाइगर के नजदीक जिप्सी ले जाने के मामले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जांच कर रहा है. वीडियो के आधार पर गाइड, अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. वहीं एसटीआर प्रबंधन ने अपील की है कि वन्य प्राणियों से निश्चित दूरी बनाकर रखें. वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन मामले में सफाई पेश कर चुकी हैं

खरगोन में जेल से कैदी फरार, पेंट करने के लिए दीवार पर लगी सीढ़ी के सहारे कूदी दीवार, तलाश में जुटी पुलिस

खरगोन। बड़वाह उपजेल से गुरुवार को एक कैदी जेल की दीवार से कूदकर फरार हो गया. 27 साल का कैदी संजय मानकर न्यायिक हिरासत में धारा 34/2 का आरोपी था. 14 अक्टूबर 2022 को ही आरोपी को पुलिस ने हाथ भट्टी से देसी शराब बनाने के आरोप में पकड़ा था. कैदी के फरार हो जाने की सूचना बड़वाह थाने में जेलर युवराज सिंह मुवेल ने थाना प्रभारी जगदीश गोयल को दी.

MP High Court ऑनलाइन गैंबलिंग पर अंकुश लगाने जल्द लागू होगा कानून, HC में सरकार ने पेश किया जवाब

मध्य प्रदेश में जल्द ही ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर कानून बनने (MP implement law online gambling) जा रहा है. दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने जवाब पेश करते हुए बताया है कि ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ सचिवों की कमेटी विचार कर रही है. इस नए कानून का खाका तैयार करने में 3 माह का वक्त लगेगा. इसके बाद इस नए कानून को विधानसभा में अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.

चुनावी साल में लग सकता है बिजली का करंट, MP पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने रखा रेट बढ़ाने का प्रस्ताव

मध्यप्रदेश में बिजली के रेट बढ़ सकते हैं. मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी समेत तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में एक याचिका दायर की है. इस याचिका के जरिए बिजली कंपनियों ने मध्यप्रदेश में बिजली के दाम 3.4 फीसदी बढ़ाने की मांग की है. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने इस साल भी भारी घाटा दिखाया है. वहीं अगले साल होने वाले जा रहे विधासनभा चुनाव से पहले बिजली कंपनी का यह प्रस्ताव सरकार के सामने दुविधा बढ़ा रहा है.

MP Satna मासूम बच्ची को अगवा कर रेप व हत्या करने के आरोपी को जेल भेजा, मकान पर चला बुलडोजर

सतना जिले के नयागांव में गुरुवार को 7 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर (Bulldozer on rape murder accused house) चला. पड़ोसी से बदला लेने के लिए किया था आरोपी ने यह कृत्य. आरोपी सलाखों के पीछे पहले ही पहुंच चुका है. गुरुवार को पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में आरोपी का घर बुलजोर से ध्वस्त कर दिया गया.

सात समंदर पार से सीहोर पहुंची दुल्हन, फ्रांस की लड़की का भारतीय पर आया दिल, बने जीवनसाथी

सीहोर। सात समुंदर पार कर एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए मध्य प्रदेश पहुंच गई. राजगढ़ के एक इंजीनियर से फ्रांस की एक युवती को प्यार हुआ और वो अपने परिवार संग अपने प्रेमी से शादी करने एमपी आ गईं. यहां सीहोर के कुरावर में रहने वाले नीतीश अग्रवाल से फ्रांस की ओरियन से भारतीय रीति रिवाजों से शादी की है(Sehore boy married french girl). मेंहदी, महिला संगीत, सात फेरे आदि रस्मों ग्रेसेस रिसोर्ट में पूरी हुई जिसके बाद दोनों की शादी सम्पन्न हुई.

चम्बल का बंदूक टशन, भिंड के समारोह में फिर हर्ष फायरिंग, देखें.. Video..

भिंड। चम्बल की शादियों या अन्य समारोह में हवाई फायरिंग का शौक ऐसा है कि जेल जाने का भी डर लोगों में नहीं है. यहां बंदूक से लोगों को इतना प्यार है कि, लाइसेंस हो ना हो घोड़ा तो चलेगा ही. ऐसी ही तस्वीरे चम्बल के भिंड जिले से भी सामने आयी हैं. जहां शादी समारोह में एक या दो नहीं बल्कि कई बंदूकों से एक साथ हर्ष फायर किए गए.

MP में डॉक्टर्स के विरोध के बाद विभागीय अधिकारी ही मेडिकल कॉलेज में संभालेंगे प्रशासन, निर्णय बदलने की तैयारी

मध्य प्रदेश में डॉक्टरों के विरोध और हड़ताल के बाद शिवराज सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. सरकार राज्य के 13 मेडिकल कालेजों में प्रशासनिक काम-काज को संभालने के लिए प्रशासनिक अधिकारी के पद पर डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना के फैसले को बदलने का मन बना चुकी है. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव में संशोधन कर कैबिनेट में भेजने का निर्णय किया है.

Indore Kathak देश की आपदाओं को नृत्य शैली के जरिए प्रस्तुत कर रहीं डॉ. रागिनी मक्खर, जाने क्या है उनका मकसद

आदिकाल से चली आ रही पारंपरिक नृत्य शैली कथक को अब एक नया रूप दे रहीं है इंदौर की डॉक्टर रागिनी मक्खर. वह और उनके डांस ग्रुप नादयोग ने अब देश होने वाली घटनाओं और आपदाओं को अपनी कथक नृत्य शैली के जरिए दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत करने का अद्भुत और सार्थक प्रयास किया है. उनके इस प्रयास को न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे भारत वर्ष में खूब सराहा जा रहा है.

दिल्ली में MP के किसानों का हल्ला बोल, 19 दिसंबर को इन मांगों को लेकर जुटेंगे किसान

मध्यप्रदेश में किसान शिवराज सरकार की कई नीतियों से नाराज चल रहे हैं. लिहाजा वे अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में हल्ला बोल करेंगे. किसान संघ का कहना है कि सरकार की घोषणाओं पर 2 महीने इंतजार करेंगे अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो वे दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे.

Tiger Teasing पर बढ़ सकती है रवीना टंडन की मुश्किलें, जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

टाइगर के नजदीक जिप्सी ले जाने के मामले में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जांच कर रहा है. वीडियो के आधार पर गाइड, अधिकारी और कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. वहीं एसटीआर प्रबंधन ने अपील की है कि वन्य प्राणियों से निश्चित दूरी बनाकर रखें. वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन मामले में सफाई पेश कर चुकी हैं

खरगोन में जेल से कैदी फरार, पेंट करने के लिए दीवार पर लगी सीढ़ी के सहारे कूदी दीवार, तलाश में जुटी पुलिस

खरगोन। बड़वाह उपजेल से गुरुवार को एक कैदी जेल की दीवार से कूदकर फरार हो गया. 27 साल का कैदी संजय मानकर न्यायिक हिरासत में धारा 34/2 का आरोपी था. 14 अक्टूबर 2022 को ही आरोपी को पुलिस ने हाथ भट्टी से देसी शराब बनाने के आरोप में पकड़ा था. कैदी के फरार हो जाने की सूचना बड़वाह थाने में जेलर युवराज सिंह मुवेल ने थाना प्रभारी जगदीश गोयल को दी.

MP High Court ऑनलाइन गैंबलिंग पर अंकुश लगाने जल्द लागू होगा कानून, HC में सरकार ने पेश किया जवाब

मध्य प्रदेश में जल्द ही ऑनलाइन गैंबलिंग को लेकर कानून बनने (MP implement law online gambling) जा रहा है. दरअसल, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने जवाब पेश करते हुए बताया है कि ऑनलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ सचिवों की कमेटी विचार कर रही है. इस नए कानून का खाका तैयार करने में 3 माह का वक्त लगेगा. इसके बाद इस नए कानून को विधानसभा में अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.

चुनावी साल में लग सकता है बिजली का करंट, MP पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने रखा रेट बढ़ाने का प्रस्ताव

मध्यप्रदेश में बिजली के रेट बढ़ सकते हैं. मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी समेत तीनों विद्युत वितरण कंपनियों ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग में एक याचिका दायर की है. इस याचिका के जरिए बिजली कंपनियों ने मध्यप्रदेश में बिजली के दाम 3.4 फीसदी बढ़ाने की मांग की है. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने इस साल भी भारी घाटा दिखाया है. वहीं अगले साल होने वाले जा रहे विधासनभा चुनाव से पहले बिजली कंपनी का यह प्रस्ताव सरकार के सामने दुविधा बढ़ा रहा है.

MP Satna मासूम बच्ची को अगवा कर रेप व हत्या करने के आरोपी को जेल भेजा, मकान पर चला बुलडोजर

सतना जिले के नयागांव में गुरुवार को 7 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर (Bulldozer on rape murder accused house) चला. पड़ोसी से बदला लेने के लिए किया था आरोपी ने यह कृत्य. आरोपी सलाखों के पीछे पहले ही पहुंच चुका है. गुरुवार को पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में आरोपी का घर बुलजोर से ध्वस्त कर दिया गया.

सात समंदर पार से सीहोर पहुंची दुल्हन, फ्रांस की लड़की का भारतीय पर आया दिल, बने जीवनसाथी

सीहोर। सात समुंदर पार कर एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए मध्य प्रदेश पहुंच गई. राजगढ़ के एक इंजीनियर से फ्रांस की एक युवती को प्यार हुआ और वो अपने परिवार संग अपने प्रेमी से शादी करने एमपी आ गईं. यहां सीहोर के कुरावर में रहने वाले नीतीश अग्रवाल से फ्रांस की ओरियन से भारतीय रीति रिवाजों से शादी की है(Sehore boy married french girl). मेंहदी, महिला संगीत, सात फेरे आदि रस्मों ग्रेसेस रिसोर्ट में पूरी हुई जिसके बाद दोनों की शादी सम्पन्न हुई.

चम्बल का बंदूक टशन, भिंड के समारोह में फिर हर्ष फायरिंग, देखें.. Video..

भिंड। चम्बल की शादियों या अन्य समारोह में हवाई फायरिंग का शौक ऐसा है कि जेल जाने का भी डर लोगों में नहीं है. यहां बंदूक से लोगों को इतना प्यार है कि, लाइसेंस हो ना हो घोड़ा तो चलेगा ही. ऐसी ही तस्वीरे चम्बल के भिंड जिले से भी सामने आयी हैं. जहां शादी समारोह में एक या दो नहीं बल्कि कई बंदूकों से एक साथ हर्ष फायर किए गए.

MP में डॉक्टर्स के विरोध के बाद विभागीय अधिकारी ही मेडिकल कॉलेज में संभालेंगे प्रशासन, निर्णय बदलने की तैयारी

मध्य प्रदेश में डॉक्टरों के विरोध और हड़ताल के बाद शिवराज सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है. सरकार राज्य के 13 मेडिकल कालेजों में प्रशासनिक काम-काज को संभालने के लिए प्रशासनिक अधिकारी के पद पर डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना के फैसले को बदलने का मन बना चुकी है. इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव में संशोधन कर कैबिनेट में भेजने का निर्णय किया है.

Indore Kathak देश की आपदाओं को नृत्य शैली के जरिए प्रस्तुत कर रहीं डॉ. रागिनी मक्खर, जाने क्या है उनका मकसद

आदिकाल से चली आ रही पारंपरिक नृत्य शैली कथक को अब एक नया रूप दे रहीं है इंदौर की डॉक्टर रागिनी मक्खर. वह और उनके डांस ग्रुप नादयोग ने अब देश होने वाली घटनाओं और आपदाओं को अपनी कथक नृत्य शैली के जरिए दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत करने का अद्भुत और सार्थक प्रयास किया है. उनके इस प्रयास को न केवल मध्यप्रदेश बल्कि पूरे भारत वर्ष में खूब सराहा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.