मतगणना पर शिव और विष्णु की नजर, CM और BJP प्रदेश अध्यक्ष ले रहे हैं पल-पल की जानकारी
28 सीटों के रुझान आने शुरू हो गए हैं, यह परिणाम बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहे हैं, इसी को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मतगणना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं.
मुरैना विधानसभाः बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया ने बनाई बढ़त, 6 राउंड की गिनती पूरी
मुरैना विधानसभा के त्रिकोणीय मुकाबले में बसपा आगे चल रही है. 6 राउंड की गिनती तक बसपा प्रत्याशी रामप्रकाश राजौरिया बीजेपी से करीब साढ़े तीन हजार वोटों से लीड लिए हुए हैं. जबकि कांग्रेस तीसरे पायदान पर है.
MP उपचुनाव: सिंधिया समर्थक ज्यादातर उम्मीदवारों ने बनाई बढ़त
मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मतगणना जारी हैं. शुरुआती रुझान में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जो शिवराज सरकार में मंत्री भी हैं और सिंधिया समर्थक भी.
शुरुआती रुझानों पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, बहुमत के साथ जीत का किया दावा
उपचुनाव की मतगणना में आए शुरुआती रुझानों के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बीजेपी बहुमत के साथ जीतेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का दावा, '28 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत'
उपचुनाव परिणाम की मॉनिटरिंग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हैं. जहां उन्होंने शुरुआती रुझानों में बीजेपी के आगे चलने पर कहा कि, 'यह पोस्टल बैलट के नतीजे हैं. जनता के नतीजे आना बाकी है. इंतजार कीजिए कांग्रेस की जीत सबके सामने होगी'.
नतीजों से पहले कमलनाथ का बयान, कहा- घंटे भर रुक जाइए, परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे
शुरुआती रुझानों पर कमलनाथ ने कहा है कि, 'घंटे भर रुक जाइए, परिणाम कांग्रेस के पक्ष में ही आएंगे और आश्चर्यजनक नतीजे सबके सामने होंगे'.
ETV BHARAT से बोले हरदीप सिंह डंग, कहा- संगठन की बदौलत पक्ष में आ रहे रुझान
मध्यप्रदेश उपचुनाव की मतगणना जारी है, सभी 28 सीटों के रुझान आने शुरू हो गए है, शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग ने इन रुझानों का श्रेय पार्टी संगठन को दिया है. उन्होंने कहा कि, संगठन की वजह से बीजेपी जीत की तरफ बढ़ रही है.
हर राउंड में आगे रहूंगी, बजरंगबली और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ- इमरती देवी
बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनका कहना है कि, 'मैं हर राउंड में आगे रहूंगी. बजरंगबली और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है'.
बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, किया जीत का दावा
इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट आगे चल रहे हैं. EVM के पहले राउंड में करीब 2000 वोट से सिलावट आगे हैं. मतगणना स्थल पर पहुंचने से पहले तुलसी सिलावट ने घर पर कन्या पूजन किया, उसके बाद मंदिर पहुंचे.
जहां से मेरा मूड होगा, वहां से लोकसभा चुनाव लड़ लूंगी- पूर्व सीएम उमा भारती
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का कहना है कि, चुनाव वो वहां से लड़ेगी, जहां से उनका मूड होगा.