गुना की घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल प्रभाव से गुना कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है. इसके साथ ही कई आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए गए हैं, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है.
गुना में किसान और उसकी पत्नी ने एसडीएम और पुलिस के सामने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की है, इस मामले को मुद्दा बनाकर कांग्रेस, शिवराज सरकार को घेर रही है. जीतू पटवारी ने कहा कि किसानों की नुमाइंदगी का दावा करने वाली सरकार को भाषण का शासन बंद करना चाहिए और किसानों के सहयोग की सोच रखना चाहिए. पढ़िए पूरी खबर...
गुना में दलित परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासत गरम होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पूछा कि शिवराज के राज में ये कैसा जंगल राज है, जबकि पूर्व मंत्री जीतू पवटारी ने भी सरकार पर निशाना साधा है. इस पूरे मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए हैं, जबकि कीटनाश पीने वाले किसान दंपति की हालत फिलहाल ठीक है. पढ़िए पूरी खबर...
इंदौर में एक बार फिर 2658 सैम्पल की जांच में 136 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं 2517 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं.
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बदलाव हो रहा है, प्रदेश के बड़े शहरों में आज के डीजल-पेट्रोल के दाम पर एक नजर.
डांडी थाना क्षेत्र के मनेरी गांव से आपसी रंजिश में एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि एक आरोपी को भीड़ ने घेरकर मार गिराया, 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है.
प्रदेश की नवनियुक्त मंत्री ऊषा ठाकुर ने मंत्रालय में संस्कृति विभाग समीक्षा बैठक कर संग्रहालयों की आर्ट गैलेरी का वर्चुअल टूर वेबसाईट पर जारी किया. यह वर्चुअल टूर कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वेबसाईट पर जारी किया गया है.
मंडला में पारिवारिक विवाद में 7 लोगों की हत्या के मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि मंडला के मनेरी गांव में हत्याकांड की खबर बेहद दुःखद व निंदनीय है. इधर कांग्रेस नेता ओमकार सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग की है.
जीयन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने का काम जारी है. अनलॉक फेस वन में पंजीयन कार्यालय में लोगों ने बढ़-चढ़कर रजिस्ट्री कराई. पंजीयन कार्यालय के आंकड़े भी बता रहे हैं कि कोरोना काल में वसीयत और दान करने वालों ने भी अपनी संपत्ति का काफी हिस्सा दान किया है.
मध्यप्रदेश में बुधवार को 638 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 19643 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 9 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 682 हो गया है, 333 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 13908 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 5053 मरीज एक्टिव हैं.