आज लगेगा वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण का दूसरा टीका
शनिवार को वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण का दूसरा डोज लगेगा. शनिवार को प्रदेश भर में लगेगी को-वैक्सीन. कोविशील्ड का दूसरा डोज लगवाने वाले लोगों को अभी करना होगा और इंतजार.
आज इंदौर का दौरा करेंगे सीएम शिवराज
CM चौहान शनिवार को इंदौर का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम सवा 11 करोड़ रुपए से अधिक लागत से 11 अस्पतालों में बने ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे. इन प्लांट की क्षमता 23.34 टन है. साथ ही वे 25 और अस्पतालों में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का भूमिपूजन भी करेंगे.
उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे बाद आज होगी विधायक दल की बैठक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि शनिवार दोपहर तीन बजे प्रदेश पार्टी कार्यालय में भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक होगी. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. विधायक दल से ही नेता चुने जाने की संभावना है.
आज मनाया जाएगा 'कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे'
आज दुनियाभर में कॉम्प्लिमेंट योर मिरर डे मनाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को दूसरों के साथ प्यार बांटने के साथ ही खुद के लिए समय निकालने और अपनी तारीफ करने से है. जिससे हम खुद को अच्छा महसूस करा सकें.
UP: जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 53 सीटों पर मतदान आज
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव आज होंगे. 75 जिले में से 22 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं 21 भाजपा और एक समाजवादी पार्टी के हैं. अब 53 जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 3 जुलाई को वोटिंग होगी.
सकल व्यापारी संघ का दूसरा टीकाकरण शिविर आज
प्रदेश सरकार के निर्देश पर सकल व्यापारी संघ झाबुआ ने तीन और चार जुलाई दो दिवसीय टीकाकरण शिविर पैलेस गार्डन में आयोजित किया है. दोनों दिन शिविर का समय सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रहेगा.
मध्य प्रदेश में आज बरस सकते है मेघ, मौसम विभाग का अनुमान
मौसम विभाग का कहना है कि 3 जुलाई से अरब सागर नम हवाएं पहुंचने लगेंगी. इससे मध्य प्रदेश के लोगों को राहत मिल सकती है. कई जिलों में बारिश भी हो सकती है.
3 जुलाई को भारी बारिश की संभावना
भीषण उमस की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार को अच्छी बारिश की संभावना जताई है. विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों में राहत मिलनी शुरू हो जाएगी.
आधुनिक समाज का बेजोड़ चित्रण करने वाले महान लेखक काफ्का की जयंती आज
बीसवीं सदी के महान लेखक फ्रांज काफ्का का जन्म प्राग में तीन जुलाई 1883 को हुआ था. उनकी रचनाएं आधुनिक समाज का बेजोड़ चित्रण करती हैं और दुनिया भर के साहित्यकार उनसे प्रेरणा पाते हैं.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव सीपी मित्तल करेंगे छिंदवाड़ा का दौरा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्य प्रदेश के सहप्रभारी सीपी मित्तल और सेवादल प्रभारी गोविंद व्यास शनिवार को छिंदवाड़ा का दौरा करेंगे. इस दौरान दोनों सदस्य कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.