MP में 30 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 844
मध्यप्रदेश में बुधवार को 917 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 30134 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 844 हो गया है, 591 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 20934 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8356 मरीज एक्टिव हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कोरोना पॉजिटिव, सीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
सीएम शिवराज सिंह चौहान, संगठन मंत्री सुहास भगत और सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पहली कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी, जबकि दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएम ने ट्वीट कर जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़िए पूरी खबर..
दिग्विजय सिंह का पीएम मोदी से सवाल, 'चौकीदार जी अब तो राफेल की कीमत बता दीजिए'
लंबी जद्दोजहद के बाद आज पांच राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंच गए हैं. भारत और फ्रांस के बीच हुए सौदे के तहत राफेल की पहली खेप आज अंबाला एयरबेस पर पहुंची. वहीं दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरते हुए तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट करके लिखा है कि, 'चौकीदार जी अब तो राफेल की कीमत बता दीजिए'
फिर MP के सियासी केंद्र में होगा अन्नदाता, उपचुनाव में गूंजेगा 'कर्जमाफी' का मुद्दा
मध्य प्रदेश में किसान हमेशा सियासत के केंद्र में रहता है. अब जब प्रदेश में एक बार फिर उपचुनावों का सियासी बिगुल बजने जा रहा है, तो किसानों के मुद्दे फिर राजनीति के केंद्र में हैं. जहा किसानों की कर्जमाफी फिर सियासी मुद्दा बन गया. प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस और बीजेपी कर्जमाफी के मुद्दे पर आमने-सामने है.
दिल्ली- यूपी के बाद भोपाल में भी होगा एंटीजन टेस्ट, प्राइवेट हॉस्पिटल में करा सकेंगे इलाज
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली और उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश में भी एंटीजन टेस्ट किए जाएंगे. इसकी शुरुआत भोपाल से हो रही है. इसके लिए बंसल और आरकेडीएफ हॉस्पिटल से सहमति मिल गई है.
उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की साख, शिवराज-सिंधिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती कमलनाथ और दिग्गी ?
मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव बेहद खास माने जा रहे हैं. ये चुनाव इसलिए भी अहम है, कि इनसे न सिर्फ सरकार बचने या बनने का फैसला होगा. बल्कि कई नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर भी असर पड़ेगा. ये चुनाव प्रदेश के चार दिग्गजों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.
कोरोना के चलते प्रशासन का बड़ा फैसला, राजधानी के इन होटलों में होगी पेड क्वारंटाइन की सुविधा
कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच जिला प्रशासन ने पेड क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा शुरू की है. भोपाल का कोई भी व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में और क्लोज कॉन्ट्रेक्ट या फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट होने पर सुविधा अनुसार भुगतान करके इन होटलों में क्वारंटाइन हो सकते हैं. इसका भुगतान क्वारंटाइन होने वाले शख्स को खुद देना होगा.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में पब्लिक टॉयलेट बदहाल, नगर पालिका के दावों की खुली पोल
छिंदवाड़ा में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बदहाल है. कलेक्टर कार्यालय के पब्लिक टॉयलेट की दीवारें गंदी हो चुकी हैं, जो अधिकारियों की उदासीनता और नगर पालिका के दावों की पोल खोल रही हैं. ईटीवी भारत ने सार्वजनिक शौचालयों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट की है. पढ़िए पूरी खबर.
117 साल की आयकर दाता !, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी आज भरती हैं टैक्स
आपने वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वालों में अनेकों प्रकार के लोग देखें होंगे, कोई दांतों से ट्रक खींचता है तो कोई सबसे लंबे नाखून, बाल और ना जाने क्या क्या. लेकिन अब सागर के बीना में एक पोती अपनी दादी का नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग टैक्स पेयर यानि सबसे उम्रदराज आयकर दाता के रूप में दर्ज करवाना चाहती हैं.
किताबों की जगह रद्दी का बोझ ढोने को मजबूर ये बच्चे, चंद रुपयों में तय होता है मजबूरी का सौदा
कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन के कारण बाजारों में तो इन बच्चों का बचपन दो वक्त की रोटी के लिए बिकता नजर नहीं आया, लेकिन शहर से दूरदराज क्षेत्र में रहने वाले ये मासूम दो वक्त की रोटी के लिए कहीं कचरे के ढेर में तो कहीं तो खेल तमाशा दिखाकर अपनी आजीविका चलाने को मजबूर हैं.