राजधानी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस वर्चुअल रैली को लेकर सारी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को साइकिल रैली निकालना महंगा पड़ गया. दिग्विजय सिंह सहित 150 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर शहर के टीटी नगर थाने में FIR दर्ज की गई है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जायेंगे. जहां से वे 27 जून को वापस आएंगे उसके बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
सीएम ने की बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा, बिजली गुल की समस्या को लेकर बेहतर व्यवस्था की कही बात
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा की, जिसमें उन्होंने मानसून में बिजली गुल नहीं हो, इसके लिए विभाग को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी को बुधवार को केंद्र सरकार को घेरना भारी पड़ गया. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरने के लिए जो ट्वीट किया था, उसका इस्तेमाल विरोधी उन्हीं के खिलाफ करने लगे हैं. जिसके बाद उन्हें अपने ट्वीट पर सफाई भी देनी पड़ी. सफाई के बाद भी लोग उन्हें ट्रोल करते रहे.
भोपाल में बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का विरोध करते हुए देर रात उनका पुतला जलाया. साथ ही उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग भी की है.
प्रदेश के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के एक ट्वीट में प्रदेश का सियासत का पारा बढ़ा दिया है. विवादित ट्वीट पर मचे सियासी बवाल के बाद उन्होंने ट्वीट हटा दिया और दुख भी जताया है
प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में बने हुए है. जिसे देखते हुए बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे मुलाकात की, जिसमें उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के साथ है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि आज भी उनके कांग्रेस के कई नेताओं से दोस्ताना संबंध है, जो उन्हें समय-समय पर सुझाव देते है.
भोपाल में बन रहे राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र (SIAET) का प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने औचक निरीक्षण किया, जहां संस्थान को अत्यंत उपयोग बनाने के लिए बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए.
कोरोना रिकवरी रेट के मामले में देश में मध्यप्रदेश की स्थिति बेहतर, टेस्टिंग पर खड़ा हुआ सवाल
मध्यप्रदेश में इस समय बेहतर रिकवरी रेट है, लेकिन तुलनात्मक रूप से यहां बहुत कम टेस्टिंग की जा रही है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग इसी बात से खुश है कि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या कम हो रही है. हालांकि टेस्टिंग पर सवाल खड़ा हो रहा है.