प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन में थोड़ी रियायत देने के बाद संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है. 3 मई यानि बुधवार को 169 के नए कोरोना मामले प्रदेश में सामने आए हैं, तो वहीं राजधानी में एक साथ 62 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. लॉकडाउन में रियायत देना अब सरकार के लिए मुसीबत का सबब बन गया है, क्योंकि मरीजों की संख्या में अब और तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है.
उज्जैन नानाखेड़ा बस स्टैंड पर खड़ी 7 बसों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस आगजनी की घटना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बसों में कितने का नुकसान हुआ होगा. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है.
अरब सागर में उठे चक्रवर्ती तूफान निसर्ग का असर राजधानी के मौसम में देखने को मिला. बुधवार को शहर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला रहा. सुबह से ही बादल बने रहे और हल्की हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी थी. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा जो रात में 31 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, शहर के न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से एक डिग्री की कमी दर्ज की गई है. फिलहाल, शहर का न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. इसके अलावा रात में शहर में कई जगहों पर जमकर बारिश भी हुई है, जिस वजह से तापमान में गिरावट है.
लॉकडाउन में रियायत मिलते ही प्रदेश में उपचुनाव की सुगबुगाहट फिर शुरु हो गई है. जिससे कोरोना संकट काल में भी प्रदेश की राजनीति गरमाई है. बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां शुरु कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कविता के जरिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते नजर आ रहे हैं.
बीजेपी ऑपरेशन लोटस टू की सफलता के बाद अब मिशन लोटस 3 पर काम कर रही है और बीजेपी का ये मिशन 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, एमपी में 3 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है और इन तीनों पर बीजेपी की नजर है. जिसमें खासतौर से बीजेपी दिग्विजय सिंह को राज्यसभा पहुंचने से रोकने के लिए इस मिशन पर काम कर रही है, जिसमें संघ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव दोनों करीब है, ऐसे में सियासी घमासान शुरू हो गया है. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ बड़े नेता होंगे, लेकिन पब्लिक नेता नहीं हैं. वो मुख्यमंत्री थे तब भी केवल वल्लभ भवन और छिंदवाड़ा के बारे में ही सोचते थे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जबलपुर पहुंचे वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
प्रधानमंत्री आवास पर आज फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई, इस बैठक में कई किसान हितैषी निर्णय लिए गए हैं. कैबिनेट मीटिंग में कृषि और किसानों को बड़ी सौगातें मिली हैं. इनमें मुख्य रूप से किसानों के लिए 'वन नेशन, वन मार्केट' की घोषणा खास मानी जा रही है. बता दें, आज की घोषणा से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए इस दिशा में कानून बनाने की बात कही थी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के लिए यथासंभव 'लोकल' का प्रयोग करें. भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत मिशन को मध्यप्रदेश की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप चलाया जाए. विशेषज्ञों का समूह बनाकर उनके सुझावों के आधार पर 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' की विस्तृत योजना बनाई जाए.
मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच चल रहा विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. आज फिर शराब ठेकेदारों की याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई हुई. करीब 4 घंटे तक चली सुनवाई में शराब ठेकेदारों की ओर से लंबी बहस की गई. मामले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने कल भी सुनवाई जारी रखने के आदेश दिए हैं.
लॉकडाउन में मुंबई में फंसे प्रवासियों की मदद की मांग करने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल के ट्वीट पर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए उनसे सवाल किया है और आरोप लगाते हुए कहा कि वे सरकार की हकीकत जानते हैं, इसलिए उन्होंने मुंबई से मजदूरों को वापस बुलाने के लिए मुख्यमंत्री की नहीं, बल्कि अभिनेता सोनू सूद की मदद ली है. कांग्रेस के आरोप पर राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस हमेशा इस तरीके की ओछी राजनीति करती है.