ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 1:36 PM IST

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर पलटवार किया था. जिसका जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि, 'ये कांग्रेस के नहीं बीजेपी के टाइगर हैं'.

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'टाइगर जिंदा है' वाले बयान पर सियासत गर्म हो गई है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को जवाब देते हुए कहा है कि, जब शिकार करना प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और माधवराव सिंधिया शेर का शिकार करते थे'

मध्य प्रदेश में आखिरकार लंबे समय बाद शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया, लेकिन शिवराज की यह टीम बिल्कुल अलग नजर आ रही है. इसमें 11 मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं, जिससे एक बात साफ हो गई कि सिंधिया ने जिन शर्तों के साथ बीजेपी की सरकार बनवाई थी उसे उन्होंने पूरा करके भी दिखाया. वहीं इस मंत्रिमंडल के विस्तार से एक बार फिर मध्य प्रदेश के सियासी इतिहास की कुछ घटनाएं जैसे फिर दोहराई गई हों.

इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मृत्यु दर भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते कुछ दिनों में यहां प्रतिदिन 3 से 4 मरीजों की मौत हो रही है, जिसके बाद इंदौर में कोरोना मृत्यु दर 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

हाईकोर्ट ने शराब तस्करों को एक अनोखी सजा सुनाई है. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि, अगर आरोपियों को जमानत चाहिए तो धार जिला आस्पताल में 5-5 लीटर अच्छी क्वालिटी का सैनिटाइजर और 200-200 मास्क दान करना होंगे.

बैतूल में लॉकडाउन के दौरान एक वकील के साथ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसमें वकील ने बताया कि पुलिस ने उसे एक विशेष समुदाय से जुड़े होने के शक के चलते उन्हें पीटा था. जबकि ऐसा कुछ नहीं था. मामले में वकील दीपक बुंदेले ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है. जबकि गृह विभाग ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

बैतूल जिले में शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ बाबू को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बीईओ कार्यालय का बाबू महिला शिक्षक से रिश्वत ले रहा था.

देश के कई बड़े मंदिर खुल चुके हैं, लेकिन विश्वप्रसिद्ध चमत्कारी जामसांवली स्थित हनुमान मंदिर के भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. छिंदवाड़ा का पड़ोसी जिला नागपुर कोरोना हॉटस्पॉट होने के चलते, मंदिर के कपाट 31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे.

उज्जैन पुलिस ने आदेश जारी कर कहा है कि, घर में आने वाले मेहमान, मकान मालिक या अन्य राज्यों से उज्जैन में आकर रहने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी पुलिस को देना आवश्यक है. जानकारी नहीं देने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा.

सरकार ने दावा किया था कि, फसल बेचने के 1 सप्ताह के अंदर फसल की कीमत किसानों को खाते में भेज दी जाएगी, लेकिन 2 माह बीत चुके हैं, अभी तक किसानों के खातों में राशि नहीं भेजी गई, फसल का भुगतान अभी तक अटका हुआ है.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर पलटवार किया था. जिसका जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि, 'ये कांग्रेस के नहीं बीजेपी के टाइगर हैं'.

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'टाइगर जिंदा है' वाले बयान पर सियासत गर्म हो गई है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सिंधिया को जवाब देते हुए कहा है कि, जब शिकार करना प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और माधवराव सिंधिया शेर का शिकार करते थे'

मध्य प्रदेश में आखिरकार लंबे समय बाद शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया, लेकिन शिवराज की यह टीम बिल्कुल अलग नजर आ रही है. इसमें 11 मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं, जिससे एक बात साफ हो गई कि सिंधिया ने जिन शर्तों के साथ बीजेपी की सरकार बनवाई थी उसे उन्होंने पूरा करके भी दिखाया. वहीं इस मंत्रिमंडल के विस्तार से एक बार फिर मध्य प्रदेश के सियासी इतिहास की कुछ घटनाएं जैसे फिर दोहराई गई हों.

इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मृत्यु दर भी बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते कुछ दिनों में यहां प्रतिदिन 3 से 4 मरीजों की मौत हो रही है, जिसके बाद इंदौर में कोरोना मृत्यु दर 5 फीसदी से ज्यादा हो गई है.

हाईकोर्ट ने शराब तस्करों को एक अनोखी सजा सुनाई है. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि, अगर आरोपियों को जमानत चाहिए तो धार जिला आस्पताल में 5-5 लीटर अच्छी क्वालिटी का सैनिटाइजर और 200-200 मास्क दान करना होंगे.

बैतूल में लॉकडाउन के दौरान एक वकील के साथ कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसमें वकील ने बताया कि पुलिस ने उसे एक विशेष समुदाय से जुड़े होने के शक के चलते उन्हें पीटा था. जबकि ऐसा कुछ नहीं था. मामले में वकील दीपक बुंदेले ने हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है. जबकि गृह विभाग ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

बैतूल जिले में शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ बाबू को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बीईओ कार्यालय का बाबू महिला शिक्षक से रिश्वत ले रहा था.

देश के कई बड़े मंदिर खुल चुके हैं, लेकिन विश्वप्रसिद्ध चमत्कारी जामसांवली स्थित हनुमान मंदिर के भक्तों को अपने आराध्य के दर्शन के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. छिंदवाड़ा का पड़ोसी जिला नागपुर कोरोना हॉटस्पॉट होने के चलते, मंदिर के कपाट 31 जुलाई तक नहीं खुलेंगे.

उज्जैन पुलिस ने आदेश जारी कर कहा है कि, घर में आने वाले मेहमान, मकान मालिक या अन्य राज्यों से उज्जैन में आकर रहने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी पुलिस को देना आवश्यक है. जानकारी नहीं देने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा.

सरकार ने दावा किया था कि, फसल बेचने के 1 सप्ताह के अंदर फसल की कीमत किसानों को खाते में भेज दी जाएगी, लेकिन 2 माह बीत चुके हैं, अभी तक किसानों के खातों में राशि नहीं भेजी गई, फसल का भुगतान अभी तक अटका हुआ है.

Last Updated : Jul 3, 2020, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.