शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, इन 28 चेहरों को मिली जगह
लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज संपन्न हो गया. सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सर्मथकों का दबदबा रहा. बताया जा रहा है, इससे पहले सिंधिया ने बीजेपी आलाकमान से मुलाकात कर अपने समर्थकों को मंत्री बनाए जाने की मांग की थी.
मंत्री पद की शपथ लेने से पहले बोलीं इमरती देवी, कहा- जो जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगी
सिंधिया समर्थक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहीं इमरती देवी आज शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रही हैं. इससे पहले इमरती देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि, पहले भी वो महिला एवं बाल विकास विभाग की कमान संभाल चुकी हैं और अब शिवराज सरकार में उन्हें जिस भी विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी, वो उसे बखूबी निभाएंगी.
शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार से पहले विधायक गिरीश गौतम की नाराजगी, ईटीवी भारत से कही ये बात
शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल विस्तार में ग्वालियर- चंबल का दबदबा नजर आ रहा है. जिस इलाके विंध्य ने बीजेपी को इस बार सबसे ज्यादा सीट विधानसभा में दीं, उस इलाके का हाथ खाली नजर आ रहा है. जिसके बाद बीजेपी में कहीं ना कहीं नाराजगी सामने आ रही है.
शिवराज कैबिनेट विस्तार से पहले छलका पूर्व मंत्री का दर्द, ईटीवी भारत से कही ये बात
शिवराज कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है, इस बार शिवराज कैबिनेट में कई नए चेहरे दिखेंगे, जबकि कई पुराने साथियों को आराम दिया जा रहा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पार्टी का निर्णय है और हम पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.
शिवराज कैबिनेट में शामिल होंगे सिंधिया समर्थक राजवर्धन सिंह, शपथ से पहले ईटीवी भारत से की बात
कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी प्रदेश के संभावित मंत्री हैं. उनका नाम भी लगभग तय है. इस पर खुशी जाहिर करते हुए ईटीवी भारत से बात करते हुए दत्तीगांव ने बदनावर की जनता को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो काम रूके हुए थे और जो होने हैं, उस में तेजी आएगी और बदनावर की जनता को अपना हक मिला है.
मंत्री पद की शपथ लेने से पहले भरत सिंह ने ईटीवी भारत से कही ये बात
शिवराज कैबिनेट में ग्वालियर चंबल का दबदबा है. ग्वालियर देहात से मंत्री बन रहे बीजेपी विधायक भरत सिंह कुशवाहा ने ईटीवी भारत से बातचीत की.
मंत्री पद की शपथ लेने से पहले बोले प्रद्युम्न सिंह तोमर, कहा- जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे
लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है. सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जिसको लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
पांचवीं बार के बीजेपी विधायक प्रेम सिंह पटेल लेंगे मंत्री पद की शपथ, गिनाई अपनी प्राथमिकताएं
शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में आदिवासी कोटे से बीजेपी विधायक प्रेम सिंह पटेल भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. बड़वानी से पांचवी बार के विधायक प्रेम सिंह ने कहा कि, पार्टी ने उन्हें मंत्री बनाया यह काफी है. उनका कहना है कि, पार्टी उन्हें जो भी विभाग देगी, वो उसे पूरी ईमानदारी से चलाएंगे. उनका कहना है कि, आदिवासी क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
भांडेर से टिकट की दावेदारी कर रहे महेंद्र बौद्ध ने ईटीवी भारत से की बात, बरैया-सिंधिया का किया विरोध
भांडेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध भी दावेदारी कर रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी दावेदारी जताई. उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं रक्षा सिरोनिया पर कटाक्ष किया, जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मौकापरस्त बताते हुए कहा कि ऐसे लोग पार्टी को नुकसान पहुंचाते हैं और केवल अपना हित साधते हैं, सत्ता के भूखे होते हैं, सत्ता के सुख के लिए तो कुछ भी कर सकते हैं.
पूर्व मंत्री नहीं हैं नाराज, उपचुनाव में सभी 24 सीटें जीतेगी बीजेपी- बृजेन्द्र सिंह यादव
मध्य प्रदेश में आज शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, जिसमें सिंधिया समर्थक भी मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. मुंगावली से पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव को भी मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की खबर है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि, 'बीजेपी के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता बिल्कुल भी नाराज नहीं हैं और आगामी उपचुनाव में बीजेपी 24 सीटों पर जीत हासिल करेगी'.