ETV Bharat / state

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 10 बड़ी खबरें - विधानसभा का मानसून सत्र

एक क्लिक में जानें एमपी की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 12:57 PM IST

आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 'घर पर योग ,परिवार के साथ योग' की थीम दी है. जिसका पालन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर पत्नी साधना और दोनों बेटों के साथ योग किया.

कोरोना के विश्वव्यापी संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा समेत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में योग किया. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास किया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर अलग-अलग जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते बड़े पैमाने पर योग दिवस नहीं मनाया गया. वहीं शहर के संभागीय बीजेपी कार्यालय में सामूहिक योग का आयोजन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीजेपी के विधायकों और सांसदों ने बड़े उत्साह के साथ योग किया. इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी बीजेपी कार्यालय में मौजूद रहे. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं के साथ योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

आज 21 जून को साल का सबसे बड़ा और आखिरी सूर्यग्रहण पड़ रहा है. सूतक काल कल यानी 20 जून को रात नौ बजे से चल रहा है. इसी के चलते कल रात ही देश भर के सभी मंदिरों के पट बंद हो गए, लेकिन उज्जैन महाकाल मंदिर के दरबार अभी भी अपने दर्शनार्थियों के लिए खुले हुए हैं. सूतक काल में भगवान भस्म आरती के बाद धूप आरती भी की गई. हालांकि भगवान महाकाल की प्रतिमा को स्पष्ट करना इस दौरान वर्जित है. वहीं दूसरी ओर ग्रहण काल में भगवान महाकाल के दर्शन सुचारू रूप से जारी रहेंगे.

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. राज्यसभा चुनाव को लेकर तुलसी सिलावट ने कहा है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. फूल सिंह बरैया के चुनाव न जीतने पर तुलसी सिलावट ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया है.

मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होना है. बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसी के चलते बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की स्थिति पहली बार बनी है. वहीं बदनावर में होने वाले उपचुनाव को लेकर बदनावर की जनता क्या चाहती है, इसको लेकर ETV BHARAT की टीम बदनावर पहुंची, जहां बदनावर वासियों से उपचुनाव को लेकर उनकी राय जानी.

प्रदेश में कोरोना की शुरुआत में राजधानी काफी सुरक्षित मानी जा रही थी और इंदौर शहर हॉटस्पॉट के रूप में दिखाई देने लगा था, लेकिन अब परिस्थितियां इसके उलट होती जा रही हैं. क्योंकि इंदौर में मरीजों की संख्या अब कम हो रही है, लेकिन भोपाल में स्थिति में सुधार होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. अनलॉक 1.0 में एक जून से शुरू होने के बाद इंदौर में मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है, लेकिन भोपाल में मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. 11 जून से 19 जून के बीच मात्र 9 दिनों के भीतर प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 569 मरीज मिले हैं. इसमें से 34 फीसदी भोपाल और 22 फीसदी मरीज इंदौर से मिले हैं, बाकी 44 फीसदी मरीज अन्य जिलों से मिले हैं.

प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सिर्फ पांच दिनों के लिए यह सत्र चलेगा. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कोरोना वायरस से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे. पांच दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सिर्फ महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं मानसून सत्र में शिवराज सरकार अपना पहला बजट भी बिना चर्चा के पेश कर सकती है.

मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सीट जीत चुकी है और दूसरी सीट जीतने की उम्मीद बरकरार है.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बावजूद रिकवरी रेट में भी तेजी सुधार हुआ है. औसत अनुमान के मुताबिक इंदौर जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.88 फीसदी हो गया है. जबकि जिले का डेथ रेट 4.50 फीसदी है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में शनिवार तक 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1700 थी. हालांकि शुक्रवार तक यहां 1768 सैंपल टेस्ट किए गए थे.

आज देशभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 'घर पर योग ,परिवार के साथ योग' की थीम दी है. जिसका पालन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आवास पर पत्नी साधना और दोनों बेटों के साथ योग किया.

कोरोना के विश्वव्यापी संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा समेत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में योग किया. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टिंग का पालन करते हुए योगाभ्यास किया.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 के अवसर पर अलग-अलग जगह योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि इस बार कोरोना महामारी के चलते बड़े पैमाने पर योग दिवस नहीं मनाया गया. वहीं शहर के संभागीय बीजेपी कार्यालय में सामूहिक योग का आयोजन किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बीजेपी के विधायकों और सांसदों ने बड़े उत्साह के साथ योग किया. इस मौके पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी बीजेपी कार्यालय में मौजूद रहे. उन्होंने भी कार्यकर्ताओं के साथ योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

आज 21 जून को साल का सबसे बड़ा और आखिरी सूर्यग्रहण पड़ रहा है. सूतक काल कल यानी 20 जून को रात नौ बजे से चल रहा है. इसी के चलते कल रात ही देश भर के सभी मंदिरों के पट बंद हो गए, लेकिन उज्जैन महाकाल मंदिर के दरबार अभी भी अपने दर्शनार्थियों के लिए खुले हुए हैं. सूतक काल में भगवान भस्म आरती के बाद धूप आरती भी की गई. हालांकि भगवान महाकाल की प्रतिमा को स्पष्ट करना इस दौरान वर्जित है. वहीं दूसरी ओर ग्रहण काल में भगवान महाकाल के दर्शन सुचारू रूप से जारी रहेंगे.

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. राज्यसभा चुनाव को लेकर तुलसी सिलावट ने कहा है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है. फूल सिंह बरैया के चुनाव न जीतने पर तुलसी सिलावट ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताया है.

मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होना है. बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसी के चलते बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की स्थिति पहली बार बनी है. वहीं बदनावर में होने वाले उपचुनाव को लेकर बदनावर की जनता क्या चाहती है, इसको लेकर ETV BHARAT की टीम बदनावर पहुंची, जहां बदनावर वासियों से उपचुनाव को लेकर उनकी राय जानी.

प्रदेश में कोरोना की शुरुआत में राजधानी काफी सुरक्षित मानी जा रही थी और इंदौर शहर हॉटस्पॉट के रूप में दिखाई देने लगा था, लेकिन अब परिस्थितियां इसके उलट होती जा रही हैं. क्योंकि इंदौर में मरीजों की संख्या अब कम हो रही है, लेकिन भोपाल में स्थिति में सुधार होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. अनलॉक 1.0 में एक जून से शुरू होने के बाद इंदौर में मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है, लेकिन भोपाल में मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. 11 जून से 19 जून के बीच मात्र 9 दिनों के भीतर प्रदेश में कोरोना के 1 हजार 569 मरीज मिले हैं. इसमें से 34 फीसदी भोपाल और 22 फीसदी मरीज इंदौर से मिले हैं, बाकी 44 फीसदी मरीज अन्य जिलों से मिले हैं.

प्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. अधिसूचना के मुताबिक मानसून सत्र 20 जुलाई से 24 जुलाई तक सिर्फ पांच दिनों के लिए यह सत्र चलेगा. मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में कोरोना वायरस से बचाव के सभी इंतजाम किए जाएंगे. पांच दिवसीय मानसून सत्र के दौरान सिर्फ महत्वपूर्ण शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं मानसून सत्र में शिवराज सरकार अपना पहला बजट भी बिना चर्चा के पेश कर सकती है.

मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक सीट जीत चुकी है और दूसरी सीट जीतने की उम्मीद बरकरार है.

जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के बावजूद रिकवरी रेट में भी तेजी सुधार हुआ है. औसत अनुमान के मुताबिक इंदौर जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 73.88 फीसदी हो गया है. जबकि जिले का डेथ रेट 4.50 फीसदी है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार इंदौर जिले में शनिवार तक 42 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जबकि निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1700 थी. हालांकि शुक्रवार तक यहां 1768 सैंपल टेस्ट किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.