प्रदेश में कोरोना संकट के बीच कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा प्रदेशभर में सोशल डिस्टेंसिंग और सभी नियमों का पालन कर इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद कक्षा बारहवीं का एक प्रश्न सुर्खियों में आ गया है. दरअसल यह प्रश्न कश्मीर से जुड़ा हुआ है जिसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आपत्ति दर्ज कराई है. साथ ही सरकार से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
सेना के महार रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ एक प्रशिक्षु सैनिक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जहां बताया जा रहा है कि राइफल में कारतूस फंसे होने की वजह से अचानक ट्रिगर दब जाने से प्रशिक्षु सैनिक की मौत हो गई.
कांग्रेस को बागी तेवर दिखाकर बीजेपी ज्वाइन करने वाले मंदसौर के सुवासरा से विधायक रहे हरदीप सिंह डंग का कहना है कि वो मंत्री पद के लिए बीजेपी में नहीं गए हैं. वो अपने इलाके के विकास के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके इलाके में विकास नहीं होने और कार्यकर्ताओं के काम नहीं होने से वो परेशान थे. जिसकी कमलनाथ को भी जानकारी थी.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया गया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि एक तरफ बीजेपी के नेता मध्य प्रदेश में लगातार राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं कोरोना के प्रोटोकाल और गाइडलाइन का मजाक उड़ा रहे हैं उन पर कार्रवाई करने के बजाए इंदौर में शांतिपूर्वक धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायकों पर मामला दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस विधायकों पर इस तरह से प्रकरण दर्ज करने पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सीहोर कलेक्टर की शिकायत की है. पत्र के माध्यम से दिग्विजय सिंह ने सीएम से प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल कुछ समय पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सीहोर और नसरुल्लागंज के दौरे पर गए थे. इस दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा करने के लिए कलेक्टर को बुलाया था, लेकिन बुलाने के बावजूद भी सीहोर कलेक्टर वहां पर उपस्थित नहीं हुए थे. इसके अलावा अन्य अधिकारी भी उस समय नदारद थे. जिसे लेकर दिग्विजय सिंह ने अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त की थी .
जिले में बेरहमी से एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक पीड़ित युवक की पिटाई कर रहे हैं. मामला जिले के औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर 1 थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहां मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के झिरन्या विकासखंड में खाद से भरे वाहन में बैठकर खेल रहे बच्चों सहित पिकअप कुएं में जा गिरी. जिसमें सवार आठ बच्चे घायल हो गए. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो बच्चों की मौत हो गई और घायलों का इलाज जारी है.
राजवाड़ा में धरने पर बैठे कांग्रेस के पूर्व मंत्री के सामने घुटने के बल बैठकर बात करने वाले मामले में अब SDM और CSP का ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें, इस पूरे मामले में इंदौर सांसद ने मुख्यमंत्री शिवराज से शिकायत की थी, जिसके बाद देर रात अधिकारियों पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं SDM को शनिवार को ही कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था.
जिले के देवरी अंतर्गत ग्राम जमुनिया पंडित में देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई है. ये हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही वाहन चालक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है, जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है.
अगर सरकार ने टिड्डियों को लेकर सतर्कता नहीं बरती और ठिकानों को खोजकर उनके अंडे नष्ट नहीं किए, तो आने वाले जुलाई महीने में बड़े पैमाने पर फसलों की तबाही का मंजर देखने को मिलेगा. ये कहना है मध्यप्रदेश सरकार कृषि विभाग के पूर्व निदेशक जीएस कौशल का. उनका कहना है कि जो टिड्डियों का हाल ही में हमला हुआ था और रात के समय जिन इलाकों में टिड्डियों ने ठिकाने बनाए थे, वहां बड़े पैमाने पर अंडे दिए होंगे. अगर इन अंडों को अभी नष्ट नहीं किया गया, तो जुलाई महीने में इनसे बच्चे निकलेंगे और खेतों में लगी सारी फसल तबाह कर देंगे. उन्होंने सरकार और किसानों को आगाह करते हुए कहा है कि अगर समय रहते नहीं चेते,तो भारी बड़ी तबाही का सामना करना पड़ेगा.