ETV Bharat / state

MP TOP 10 @1 PM: एक क्लिक पर जानें एमपी की बड़ी खबरें - by election

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:00 PM IST

हनी ट्रैप कांड के फरियादी हरभजन सिंह का कोर्ट ने निलंबन किया रद्द, बहाली के दिए आदेश

बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में फरियादी हरभजन सिंह को इंदौर हाईकोर्ट ने बहाल करने के आदेश दिए हैं. नियम के मुताबिक निलंबन के 45 दिन में निगम द्वारा आरोप पत्र देने थे, लेकिन समय निकल जाने के बाद भी आरोप पत्र नहीं दिए गए थे. जिसके बाद हरभजन सिंह ने अपने निलंबन को कोर्ट में चुनौती दी थी. लिहाजा हाईकोर्ट ने निलंबन आदेश को रद्द कर दिया है.

तबादले और प्रमोशन के लिए राजनीतिक दबाव और सिफारिश करने पर होगी कार्रवाई- DGP

प्रदेश में सत्ता चाहे कांग्रेस की रही हो या बीजेपी की हो, लेकिन तबादलों और प्रमोशन के लिए सिफारिशों का दौर बड़ा पुराना है. राजनीतिक सिफारिशों के बल पर कर्मचारी अपना तबादला और प्रमोशन चाहते हैं, यही वजह है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस तरह के फोन लगातार परेशान करते हैं. प्रदेश के पुलिस अधिकारी या कर्मचारियों ने अब यदि अपने तबादले या प्रमोशन के लिए किसी नेता से सिफारिश करवाई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है, इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.

29 अप्रैल के बाद के असिस्टेंट प्रोफेसरों की ज्वाइनिंग को सरकार ने किया अमान्य, आदेश हुए जारी

हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने 29 अप्रैल के बाद ज्वाइनिंग करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा अधिकारियों के ज्वाइनिंग को अमान्य कर दिया है, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन के द्वारा देर रात ये आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

8 जून से खुलेंगे पशुपतिनाथ के पट, 75 दिन बाद भक्त करेंगे दर्शन

मंदसौर स्थित पशुपतिनाश के दर्शन अब जल्द ही श्रद्धालु कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने 8 जून से पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. 75 दिनों बाद श्रद्दालु भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में भी कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों का पालन करना होगा.

दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज और मुख्य सचिव को लिखा पत्र, किसानों की समस्याओं को लेकर उठाये सवाल

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश के चलते किसानों का गेहूं भीगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और भोपाल कलेक्टर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग पत्र लिखा है.

मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी आज, किसानों की मौत पर जमकर हुई सियासत, नहीं मिला न्याय

मध्य प्रदेश मंदसौर जिले में 6 जून 2017 की तारीख याद करते ही उन 6 किसानों के परिवारों की तस्वीर जेहन में आती है. जिनकी मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई थी. मंदसौर जिले ही पिपलिया मंडी में 1 जून से चल रहा किसान आंदोलन 6 जून को हिंसक हो गया. तनाव बढ़ने पर पुलिस ने गोलियां चला दी. जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी. मंदसौर आंदोलन की बरसी पर किसान संगठनों ने किसान आंदोलन में मृत किसानों के लिए न्याय की मांग उठाई है.

इंदौर पुलिस ने एकता कपूर के खिलाफ दर्ज किया मामला, जानिए क्या है मामला

अक्सर विवादों में रहने वाली फिल्म निर्माता-निदेशक एकता कपूर के खिलाफ उनकी विवादित वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स -2' को लेकर इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत साकेत नगर निवासी नीरज याग्निक और एक शख्स ने शिकायत करते हुए लिखित आवेदन दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए इंदौर में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

इलाज का पैसा नहीं चुकाने पर 80 साल के मरीज को बनाया बंधक, पांच दिन से नहीं मिला खाना

शहर के एक निजी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. निजी अस्पताल में भर्ती एक 80 साल के मरीज को इसलिए रस्सी से बांधकर रखा गया है क्योंकि उसके पास इलाज का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं है. मरीज और उसकी बेटी पिछले पांच दिन से परेशान हो रहे हैं. लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है.

BJP ने दिग्गजों को सौंपी उपचुनाव की जिम्मेदारी, 24 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रभारी

एमपी की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की भले ही अभी तारीख घोषित नहीं हुई हो, लेकिन बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने सभी 24 सीटों पर प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत ने इन प्रभारियों में कुछ सीटों की जिम्मेदारी बड़े नेताओं को सौंपी हैं.

चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, घटना का वीडियो हुआ वायरल

जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के जेवरा खेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 19 मई को दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. उसमें मृतक और उसका चचेरा भाई आरोपी था. दोनों ही शुक्रवार की देर शाम थाने से जमानत कराकर गांव लौटे थे. उसी दौरान आरोपी ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी गोली मारकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हनी ट्रैप कांड के फरियादी हरभजन सिंह का कोर्ट ने निलंबन किया रद्द, बहाली के दिए आदेश

बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में फरियादी हरभजन सिंह को इंदौर हाईकोर्ट ने बहाल करने के आदेश दिए हैं. नियम के मुताबिक निलंबन के 45 दिन में निगम द्वारा आरोप पत्र देने थे, लेकिन समय निकल जाने के बाद भी आरोप पत्र नहीं दिए गए थे. जिसके बाद हरभजन सिंह ने अपने निलंबन को कोर्ट में चुनौती दी थी. लिहाजा हाईकोर्ट ने निलंबन आदेश को रद्द कर दिया है.

तबादले और प्रमोशन के लिए राजनीतिक दबाव और सिफारिश करने पर होगी कार्रवाई- DGP

प्रदेश में सत्ता चाहे कांग्रेस की रही हो या बीजेपी की हो, लेकिन तबादलों और प्रमोशन के लिए सिफारिशों का दौर बड़ा पुराना है. राजनीतिक सिफारिशों के बल पर कर्मचारी अपना तबादला और प्रमोशन चाहते हैं, यही वजह है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस तरह के फोन लगातार परेशान करते हैं. प्रदेश के पुलिस अधिकारी या कर्मचारियों ने अब यदि अपने तबादले या प्रमोशन के लिए किसी नेता से सिफारिश करवाई तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है, इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.

29 अप्रैल के बाद के असिस्टेंट प्रोफेसरों की ज्वाइनिंग को सरकार ने किया अमान्य, आदेश हुए जारी

हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने 29 अप्रैल के बाद ज्वाइनिंग करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन एवं क्रीड़ा अधिकारियों के ज्वाइनिंग को अमान्य कर दिया है, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन के द्वारा देर रात ये आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

8 जून से खुलेंगे पशुपतिनाथ के पट, 75 दिन बाद भक्त करेंगे दर्शन

मंदसौर स्थित पशुपतिनाश के दर्शन अब जल्द ही श्रद्धालु कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने 8 जून से पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. 75 दिनों बाद श्रद्दालु भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में भी कोरोना वायरस को लेकर जारी नियमों का पालन करना होगा.

दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज और मुख्य सचिव को लिखा पत्र, किसानों की समस्याओं को लेकर उठाये सवाल

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश के चलते किसानों का गेहूं भीगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमलावर है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और भोपाल कलेक्टर सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग पत्र लिखा है.

मंदसौर गोलीकांड की तीसरी बरसी आज, किसानों की मौत पर जमकर हुई सियासत, नहीं मिला न्याय

मध्य प्रदेश मंदसौर जिले में 6 जून 2017 की तारीख याद करते ही उन 6 किसानों के परिवारों की तस्वीर जेहन में आती है. जिनकी मौत किसान आंदोलन के दौरान हुई थी. मंदसौर जिले ही पिपलिया मंडी में 1 जून से चल रहा किसान आंदोलन 6 जून को हिंसक हो गया. तनाव बढ़ने पर पुलिस ने गोलियां चला दी. जिसमें 6 किसानों की मौत हो गई थी. मंदसौर आंदोलन की बरसी पर किसान संगठनों ने किसान आंदोलन में मृत किसानों के लिए न्याय की मांग उठाई है.

इंदौर पुलिस ने एकता कपूर के खिलाफ दर्ज किया मामला, जानिए क्या है मामला

अक्सर विवादों में रहने वाली फिल्म निर्माता-निदेशक एकता कपूर के खिलाफ उनकी विवादित वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स -2' को लेकर इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें, अन्नपूर्णा थाना अंतर्गत साकेत नगर निवासी नीरज याग्निक और एक शख्स ने शिकायत करते हुए लिखित आवेदन दिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए इंदौर में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

इलाज का पैसा नहीं चुकाने पर 80 साल के मरीज को बनाया बंधक, पांच दिन से नहीं मिला खाना

शहर के एक निजी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. निजी अस्पताल में भर्ती एक 80 साल के मरीज को इसलिए रस्सी से बांधकर रखा गया है क्योंकि उसके पास इलाज का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं है. मरीज और उसकी बेटी पिछले पांच दिन से परेशान हो रहे हैं. लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है.

BJP ने दिग्गजों को सौंपी उपचुनाव की जिम्मेदारी, 24 विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रभारी

एमपी की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की भले ही अभी तारीख घोषित नहीं हुई हो, लेकिन बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने सभी 24 सीटों पर प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत ने इन प्रभारियों में कुछ सीटों की जिम्मेदारी बड़े नेताओं को सौंपी हैं.

चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या, घटना का वीडियो हुआ वायरल

जिले के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के जेवरा खेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर चाचा ने भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि 19 मई को दोनों पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. उसमें मृतक और उसका चचेरा भाई आरोपी था. दोनों ही शुक्रवार की देर शाम थाने से जमानत कराकर गांव लौटे थे. उसी दौरान आरोपी ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आरोपी गोली मारकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.