भोपाल। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्रदेश के 5 शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा. ये कर्फ्यू तब तक लगा रहेगा जब तक कोरोना के मरीज कम नहीं होंगे. भोपाल में भी रात का कर्फ्यू रहेगा. कर्फ्यू लगने से पहले शनिवार को भोपाल के बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. हालांकि लोगों ने इस दौरान मास्क लगाए रखा.
शनिवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक भोपाल, इंदौर, रतलाम, विदिशा, ग्वालियर मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नाइट कर्फ्यू रहेगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सुविधा में ही छूट दी गई है. जो भी नियम तोड़ता हुआ पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई का जाएगी.
बाजारों में जबरदस्त भीड़
भोपाल में कोरोना के रोज 300 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को 311 मरीज सामने आए, तो वहीं गुरुवार को 378 कोरोना के मरीज मिले, जो अब तक के 1 दिन के सर्वाधिक रिकॉर्ड था. बढ़ते मरीजों के बावजूद भी बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासन की सख्ती के बाद लोग मास्क लगाते तो नजर आ रहे हैं. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग कि अब भी धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है.
MP में नहीं लगेगा लॉकडाउन, भोपाल समेत पांच जिलों में नाइट कर्फ्यू
रात 8 बजे बाजार बंद
प्रशासन ने बाजारों को रात 10 बजे बंद करने का फैसला लिया है. लेकिन राजधानी भोपाल के अधिकतर मार्केट एसोसिएशन ने स्वेच्छा से ही रात 8 बजे बाजार बंद करने का फैसला लिया है. मकसद एक ही है कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगे.
पांच जिलों में रहेगा रात का कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार ने 5 शहरों में नाइट कर्फ्यू और पाबंंदियां लागू करने का फैसला किया है. इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में शनिवार यानी 21 नवंबर से हर दिन रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
जाने क्या रहेगा कर्फ्यू का स्वरूप ?
21 नवंबर से आगामी आदेश तक प्रत्येक रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक दुकानें व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे एवं नागरिक अति आवश्यक होने पर इस अवधि में परिवहन कर सकेंगे. कक्षा 9 से 12 के स्कूली छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के छात्र छात्राएं विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप स्कूल कॉलेज आ जा सकेंगे. कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. औद्योगिक मजदूरों के आवागमन एवं ट्रकों के परिवहन पर कोई रोक नहीं रहेगी.
पब्लिक प्लेस पर फेस मास्क जरूरी
फेस मास्क का उपयोग पब्लिक प्लेस पर किए जाने का सख्ती से पालन कराया जाएगा. प्रदेश के समस्त जिलों में 21 नवंबर से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों की बैठक आयोजित कर 22 नवंबर तक जिला कलेक्टर सुझाव सरकार को भेजेंगे. क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठकों में विवाह सामाजिक आदि कार्यक्रमों में उपस्थिति के अधिकतम सीमा तय की जाएगी.
सीएम ने बुलाई थी समीक्षा बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी. बैठक में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहें. जिसमें ये निर्णय लिया गया है कि, प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. मुख्य सचिव के साथ मंत्रालय में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे