भोपाल। बीना और इटारसी से होकर गुजरने वाली नांदेड़-अमृतसर, अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है, जबकि दोनों ही ट्रेनों के हॉल्ट पहले की तरह ही रहेंगे.
ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अमृतसर स्टेशन से सुबह 4:25 बजे चलेगी, जोकि शाम 7:45 बजे ललितपुर, रात 8:45 बीना, रात 10:25 बजे भोपाल, रात 12:00 बजे इटारसी और अगले दिन दोपहर 2:10 बजे नांदेड स्टेशन पर पहुंचेगी.
वहीं ट्रेन नंबर 02717 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नांदेड़ स्टेशन से सुबह 9:30 बजे चलेगी, जोकि रात 11 बजे इटारसी, रात 12:40 बजे भोपाल, रात 2:40 बजे बीना, रात 3:21 बजे ललितपुर और अगले दिन रात 8:35 बजे अमृतसर पहुंचेगी.
इस ट्रेन को पहले भी किसान आंदोलन के चलते निरस्त करना पड़ा था और अब इसके समय में बदलाव किया गया है.