भोपाल। एमपी में चुनाव करीब हैं. बीजेपी सत्ताधारी पार्टी के विधायक को चुनाव जीतने की चिंता सताने लगी है. पूर्व मंत्री और बीजेपी के विधायक हरिशंकर खटीक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अयोध्या की सरयू नदी में अपने समर्थकों को शपथ दिला रहे हैं कि वे पार्टी के साथ साथ उनकी जीत पक्की करने के लिए काम करेंगे. कहा जा रहा है कि हरिशंकर खटीक राम नवमी के अवसर पर कार्यकर्ताओं को अयोध्या लेकर गए थे.
अयोध्या में सरयू नदी में दिलाई शपथ: धर्मिक स्थलों पर इस तरह की शपथ दिलाकर लोगों से वोट पक्की कराने का ये पहला मामला नहीं है. बल्कि राजनीतिक पार्टियों के नेता अक्सर चुनाव के वक्त इस तरह की शपथ दिलाते हैं, जिससे उनका वोट बैंक पक्का हो जाए. अभी हरिशंकर खटीक बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हैं. हालांकि ETV भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद विधायक हरिशंकर दिखाई दे रहे हैं. हरिशंकर खटीक से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया.
भाजपा नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं पर विश्वास नहीं: वहीं, कांग्रेस ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए विधायक पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा कि ''मध्यप्रदेश में छल कपट करके सौदेबाजी की सरकार बनाने वाले भाजपा के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से ही धोखे की आशंका स्पष्ट दिखने लगी है. इसलिए प्रदेश के वरिष्ठ विधायक हरिशंकर खटीक सरयू मैया की शपथ दिला रहे हैं कि धोखा नहीं देंगे, छल नहीं करेंगे. जबकि प्रदेश की जनता भाजपा के नेताओं को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है. भाजपा को तो भगवान भी माफ नहीं करेगा.''
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
दिग्विजय सिंह ने भी दिलाई थी नर्मदा की शपथ: 2018 में जब दिग्विजय सिंह नर्मदा परिक्रमा यात्रा पर थे तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को भी नर्मदा जल रखवा कर सौगंध दिलाई थी कि वह पार्टी के लिए काम करेंगे और पार्टी को जिताएंगे. नगरीय निकाय में भी कई जगह जल रखकर कार्यकर्ताओं को सौगंध दिलाई गई थी. यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को जल रखकर शपथ दिलाई थी.