भोपाल। पिछले 2 दिनों से मध्य प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, तो वहीं प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में शाम और देर रात तक गरज चमक के साथ बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक तेज हवा और गरज-चमक के साथ भोपाल, शाहजापुर, होशंगाबाद,ग्वालियर,चम्बल और गुना में बारिश होने की संभावना हैं. बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश के रीवा, सागर ,ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बाकी संभागों के जिलों का मौसम शुष्क रहा. अधिकतम तापमान ग्वालियर और शहडोल संभागों के जिलों में कम दर्ज किया गया.
संभावित पूर्वानुमान के मुताबिक चंबल, ग्वालियर, भोपाल, नीमच, मंदसौर, अनूपपुर,उमरिया, जबलपुर,नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर,छतरपुर, टीकमगढ़ में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान खरगोन में 44℃ दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के हिसाब से राजधानी भोपाल के कुछ स्थानों में गरज चमक की स्थिति बन सकती है. आज अधिकतम तापमान 40℃ रहा.