भोपाल। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत हलालपुरा बस स्टैंड से तीन युवकों ने एक कार चालक से बीमारी का बहाना बनाकर पहले लिफ्ट मांगी, फिर उसको बंधक बनाकर जंगल में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शहर से बाहर निकलते ही आरोपियों ने बहाने से गाड़ी रुकवाई और फिर बंदूक की नोक पर उसे बंधक बना लिया. देवास के पास सांवेर पहुंचते ही आरोपियों ने कार चालक को वायर से बांधकर जंगल में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए.
पीड़ित ने जैसे- तैसे खुद को छुड़ाया और जंगल से बाहर आया, जहां उसने अपने दोस्त को फोन करके आपबीती बताई. पीड़ित के दोस्त पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, देवास और भोपाल पुलिस के बेहतर समन्वय की वजह से नाकाबंदी करते दोनों आरोपियों को गाड़ी के साथ दबोच लिया गया और दोनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.