भोपाल। कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर इस साल होने वाली परिक्षाओं पर पड़ा है, क्योंकि कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं. तो वहीं एडमिशन प्रक्रिया पर भी इसका काफी असर पड़ा है, वही प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की हर वर्ष होने वाली परीक्षाएं भी कोरोना के कारण प्रभावित हुई हैं.
पीईबी जो परीक्षाएं अप्रैल, मई और जून माह में आयोजित करता था, वह अब तक नहीं हो पाई हैं. यही वजह है कि तीन भर्ती परीक्षाएं इस साल के कैलेंडर से हटा दी गई हैं, और इस साल केवल 6 परिक्षाएं ही आयोजित की जाएंगी. जिसे लेकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने वर्ष 2020 का नया एग्जाम शेड्यूल जारी किया है.
पीईबी ने जारी की गई जानकारी में बताया है कि इस साल 6 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, और साल 2021 के शुरुआती महीने में भी एक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इनमें प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए प्राइमरी पात्रता परीक्षा भी शामिल है, लेकिन इसका आयोजन जनवरी 2021 के मध्य में किया जाएगा. वहीं अन्य तीन भर्ती परीक्षाएं इस वर्ष के कैलेंडर से फिलहाल हटा दी गई हैं, इसमें से दो परीक्षाएं भी वर्ष 2020-21 में जनवरी-फरवरी में प्रस्तावित की गई हैं.
यह परीक्षा ग्रुप- 2 सब ग्रुप -4( संयुक्त भर्ती परीक्षा) ऑफिसर और कृषि कल्याण विभाग भर्ती के लिए होंगी. वही कौशल विकास संचालनालय आईटीआई ट्रेनिंग भर्ती को अगले वर्ष की सूची से भी बाहर कर दिया गया है, दूसरी ओर साल 2020 में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड 6 परीक्षाएं आयोजित करेगा. यह नवंबर के शुरुआती दिनों में होंगी, पीईबी ने कोरोना संक्रमण के कारण पिछले शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया था, जिसके बाद नया शेड्यूल जारी किया गया है जो इस प्रकार है.
5 और 6 नवंबर को डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी एंट्रेंस टेस्ट (डीएएचईटी ) 5 और 6 नवंबर- प्री- वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट (पीवी एंड एफटी), 8 और 9 नवंबर को प्री -एग्रीकल्चर टेस्ट( पीएटी ), 20 और 29 नवंबर को जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा, 9 और 10 दिसंबर को समूह तीन संयुक्त भर्ती परीक्षा, 16 और 17 दिसंबर को समूह 5 संयुक्त भर्ती परीक्षा, 2 और 23 जनवरी को प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा.