होशंगाबाद। दो दिन पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के चूरना के जंगलों में एक फीमेल टाइगर के साथ उसके तीन शावक टूरिस्टों की जीप के करीब आ गए. प्राकृतिक प्रेमी अली राशिद ने इसका वीडियो बना लिया. बाद में यह वीडियो एसटीआर के अधिकारियों को भी दिया गया.
बाघिन ने कुछ साल पहले तीन शावकों को जन्म दिया था. अब वह जंगल में परिवार के साथ घूम रही है. पर्यटक भी चार बाघों को एक साथ देख कर खुश हो गए. इसके अलावा दो अन्य जगहों पर भी बाघ को देखा गया, अक्टूबर से एसटीआर के गेट खुले हैं. तब से बाघ नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के जंगलों में एक फॉरेस्ट चेक पोस्ट कैंपस में एक टाइगर देखा गया. इस दौरान एंट्री चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी कमरों में बंद हो गए. करीब आधे घंटे तक टाइगर चेकपोस्ट कैंपस में चहल कदमी करते रहे. कमरों में बन्द फॉरेस्ट गार्डों ने कमरों की खिड़की से टाइगर की चहल कदमी का पूरा वीडियो मोबाइल में बना लिया. वहीं वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर अनिल शुक्ला के मुताबिक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानियों को इस समय खापा और जहर घाट के आसपास टाइगर किसी न किसी रूप में दिखाई दे रहे हैं. वहीं चौकी परिसर में टाइगर घूमने के सवाल पर उन्होंने कहा कि टाइगर चौकी के आसपास घूमते रहते हैं लेकिन चौकी पूरी तरह से सुरक्षित है. टाइगर से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने बताया कि हाल ही में चुराना परिक्षेत्र में 4 टाइगर घूमते देखे गए. जिसमें एक मदर और बाकी 3 बच्चे नजर आ रहे हैं, जो कि पूरी तरह से एडल्ट हो चुके हैं.