भोपाल। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में भोपाल और इंदौर से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. वहीं कोरोना को लेकर लोगों को मदद देने के लिए टोल फ्री नंबर 104 और 181 जारी किया गया है. जो कोरोना वायरस के दौर में लोगों के लिए मददगार साबित हो रहा है.
सीएम हेल्पलाइन 181 पर अब तक एक लाख 72 हजार 677 फोन कॉल पर जरूरतमंदों को मदद दी जा चुकी है. भोजन संबंधी 9131, राशन संबंधी 89426, दवाइयों संबंधी 15243 तथा अन्य प्रकार के 35623 फोन कॉल पर तुरंत मदद मुहैया कराई गई. 25 हजार 254 किसानों की फसल कटाई और फसल परिवहन की समस्याओं का भी सीएम हेल्पलाइन पर समाधान किया गया है.
कॉल करते समय इन बातों को रखें ध्यान
- आप में कोरोना संक्रमण के लक्षण हैं.
- आपको कोरोना संक्रमित होने की आशंका है .
- कोरोना नियंत्रण से जुड़े संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य करते हैं.