ETV Bharat / state

शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक में तृतीय अनुपूरक अनुमान पर होगी चर्चा, कर्मचारियों की जांच भी एजेंडे में शामिल - departmental Investigation and Recovery

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के बीच ही 14 मार्च को शिवराज मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी. विधानसभा भवन में होने वाली इस बैठक में 2022-23 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा कुछ कर्मचारियों की विभागीय जांच और वसूली भी मीटिंग के एजेंडे में शामिल है.

cabinet meeting
शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 6:29 PM IST

भोपाल। बजट सत्र के बीच मंगलवार को होने वाली मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके औपचारिक एजेंडे में साल 2022-23 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान पर चर्चा शामिल है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे विधानसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा और फिर विधानसभा में चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया जाएगा. कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन कर्मचारियों की विभागीय जांच और वसूली पर भी चर्चा होगी. हालांकि, इस बैठक में मंत्रीगण विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों के जवाब देने की रणनीति पर डिस्कस भी करेंगे.

cabinet meeting
शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक


महंगाई भत्ते में वृद्धि करने के प्रस्ताव का अनुसमर्थन: कैबिनेट बैठक विधानसभा की समिति कक्ष में सुबह साढ़े नौ बजे होगी. इसमें प्रदेश के शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते में जनवरी 2023 से वृद्धि करने के प्रस्ताव का अनुसमर्थन भी कराया जाएगा. इसके अलावा 31 मार्च तक की राज्य की जरूरतों को पूरा करने बजट प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी. गृह विभाग के अंतर्गत सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक भोपाल के विरुद्ध संयुक्त विभागीय जांच करने के संबंध में विचार किया जाएगा.

मध्यप्रदेश से जुड़ी ये खबरें भी पढे़ं

निजी भूमि के बदले जमीन देने का मामला भी: शिवपुरी जिले के पोहरी में पदस्थ रहे सेवानिवृत्त तहसीलदार ओपी राजपूत की विभागीय जांच प्रकरण में पेंशन नियमों के तहत कार्यवाही करने पर कैबिनेट में विचार होगा. शासकीय पॉलीटेक्निक झाबुआ से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा से वसूली करने पर भी चर्चा होगी. भोपाल के बाग मुगालिया में घीसीलाल परमार की निजी जमीन के लिए तृतीय अनुपूरक को त्रुटिवश शासकीय उपयोग में प्राप्त किए जाने को लेकर दायर याचिका में हुए निर्णय के पालन में आवेदक की भूमि के बदले समतुल्य भूमि उसे प्रदाय किए जाने को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी.
निवाड़ी में खुलेगा पेंशन कार्यालय: नवगठित जिले निवाड़ी में पेंशन कार्यालय की स्थापना पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी. वाणिज्य कर विभाग से सेवानिवृत्त हुए उप पंजीयक शाजापुर जसवंत सिंह की विभागीय जांच शुरू करने पर भी निर्णय इस मीटिंग में लिया जाएगा. इनके अलावा भी कुछ अन्य मुद्दों पर मंत्री चर्चा कर सकते हैं.

भोपाल। बजट सत्र के बीच मंगलवार को होने वाली मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इसके औपचारिक एजेंडे में साल 2022-23 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान पर चर्चा शामिल है. कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे विधानसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा और फिर विधानसभा में चर्चा के बाद इसे पारित कर दिया जाएगा. कैबिनेट बैठक में आधा दर्जन कर्मचारियों की विभागीय जांच और वसूली पर भी चर्चा होगी. हालांकि, इस बैठक में मंत्रीगण विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों के जवाब देने की रणनीति पर डिस्कस भी करेंगे.

cabinet meeting
शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक


महंगाई भत्ते में वृद्धि करने के प्रस्ताव का अनुसमर्थन: कैबिनेट बैठक विधानसभा की समिति कक्ष में सुबह साढ़े नौ बजे होगी. इसमें प्रदेश के शासकीय सेवकों के मंहगाई भत्ते में जनवरी 2023 से वृद्धि करने के प्रस्ताव का अनुसमर्थन भी कराया जाएगा. इसके अलावा 31 मार्च तक की राज्य की जरूरतों को पूरा करने बजट प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी. गृह विभाग के अंतर्गत सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक भोपाल के विरुद्ध संयुक्त विभागीय जांच करने के संबंध में विचार किया जाएगा.

मध्यप्रदेश से जुड़ी ये खबरें भी पढे़ं

निजी भूमि के बदले जमीन देने का मामला भी: शिवपुरी जिले के पोहरी में पदस्थ रहे सेवानिवृत्त तहसीलदार ओपी राजपूत की विभागीय जांच प्रकरण में पेंशन नियमों के तहत कार्यवाही करने पर कैबिनेट में विचार होगा. शासकीय पॉलीटेक्निक झाबुआ से सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. राजेश शर्मा से वसूली करने पर भी चर्चा होगी. भोपाल के बाग मुगालिया में घीसीलाल परमार की निजी जमीन के लिए तृतीय अनुपूरक को त्रुटिवश शासकीय उपयोग में प्राप्त किए जाने को लेकर दायर याचिका में हुए निर्णय के पालन में आवेदक की भूमि के बदले समतुल्य भूमि उसे प्रदाय किए जाने को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी.
निवाड़ी में खुलेगा पेंशन कार्यालय: नवगठित जिले निवाड़ी में पेंशन कार्यालय की स्थापना पर भी कैबिनेट बैठक में चर्चा की जाएगी. वाणिज्य कर विभाग से सेवानिवृत्त हुए उप पंजीयक शाजापुर जसवंत सिंह की विभागीय जांच शुरू करने पर भी निर्णय इस मीटिंग में लिया जाएगा. इनके अलावा भी कुछ अन्य मुद्दों पर मंत्री चर्चा कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.