भोपाल। सैनिटाइजर पीने के कारण मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के अस्पताल में भर्ती 70 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. इससे पहले उन्हीं के परिवार के दो सदस्यों ने दम तोड़ा था.अब तक सैनिटाइजर पीने की वजह पता नहीं चल पाई है. हालांकि पुलिस ने मामले में नशे के एंगल की संभावना जताई है.
गोविंदपुरा इलाके के चेतक ब्रिज के पास कारगिल कालोनी में एक युवक रहता था. मंगलवार को उसे रास्ते में सैनिटाइजर की एक बोतल मिली. उसने रात को अपनी 22 साल की भाभी और बुजुर्ग अमरनाथ के साथ मिलकर इसे पी लिया. युवक और उसकी भाभी ने सैनिटाइजर को अधिक मात्रा में पिया था.जबकि अमरनाथ ने सैनिटाइजर की कम मात्रा ली.
एक के बाद एक युवक और उसकी भाभी की तबीयत बिगड़ने लगी. पहले परिजन युवक को बुधवार सुबह इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर्स ने हमीदिया लेकर जाने की सलाह दी. हमीदिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया था.
इसके बाद घर में मौजूद युवक की भाभी की भी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. उसे भी जयप्रकाश अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया.बाद में अमरनाथ को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उसने भी दम तोड़ दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी कुछ परिजनों के बयान होना बाकी हैं. जब तक सभी सदस्यों के बयान नहीं हो जाते, सैनिटाइजर पीने की वजह को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
लॉकडाउन के दौरान सबसे पहले पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राइवेट जॉब करने वाले 25 वर्षीय युवक ने सबसे पहले सैनिटाइजर पिया था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी. उसके बाद हबीबगंज में एक मजदूर की मौत भी सैनिटाइजर पीने से हुई थी. फिर टीटी नगर में भी एक युवक की मौत भी इसी तरह हुई. इसकी पीछ की वजह नशे की लत थी. लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने पर सैनिटाइजर पीने की घटनाएं सामने आईं थीं.