भोपाल। कोविड-19 के फैलते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों की भी जांच शुरू कर दी है. हालांकि राजधानी में ज्यादातर शासकीय कार्यालय इस समय बंद हैं, लेकिन जिन कार्यालयों में कर्मचारियों का आवागमन लगातार बना हुआ है और ये सभी कर्मचारी आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए हैं, ऐसे कर्मचारियों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के गोविंदपुरा स्थित भोपाल दुग्ध संघ कार्यालय पहुंचकर समस्त अधिकारी और कर्मचारियों सहित सभी स्टॉफ की मेडिकल जांच की है.
ये भी पढ़ें- शिवराज के मिनी मंत्रिमंडल का गठन, पांच सदस्यों ने ली शपथ
साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला रोजाना शहर में चिन्हित किए गए कैंटोनमेंट इलाकों में पहुंचकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर रहा है. शहर के अलग-अलग जगहों पर भी आम जनों की सैंपलिंग, जांच और थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. इस कोरोना संक्रमण के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का संपूर्ण अमला जंग के रूप में अपना कार्य संचालन कर रहा हैं. वहीं जिला प्रशासन द्वारा कई एहतियातन कदम भी उठाए जा रहे हैं.