भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) बड़ा ऐलान किया है कि इस साल भी कॉलेज में ओपन बुक एग्जाम (Open book exam) होंगे. स्नातक की फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर की परीक्षा ओपन बुक से होंगी. पोस्ट ग्रेजुएट के फर्स्ट ईयर की परीक्षा (First year exam) भी ओपन बुक से कराई जाएगी. पिछले साल की तरह ही घर से ही छात्र एग्जाम देंगे. इसके साथ ही यह परीक्षा जून में आयोजित होगी. लगभग 14 लाख विद्यार्थी अध्यनरत है. UG और PG के फाइनल ईयर की परीक्षा कॉलेज से ऑफ लाइन ही होगी.
फाइनल ईयर के छात्र कॉलेज जाकर देंगे पेपर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अप्रैल में आयोजित होने वाली सभी प्रकार की परीक्षाएं अब जून माह में प्रारंभ होंगी. स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं नियमित और स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की भौतिक रूप से परीक्षा केन्द्रों में उपस्थिति के साथ मई 2021 में आयोजित होगी. स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं अब ओपन बुक पद्धति से जून में आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं में नियमित और स्वाध्यायी विद्यार्थी अपने निवास में ही रहकर परीक्षा दे सकते हैं और निकट के निर्धारित संग्रहण केन्द्र (Fixed storage center) में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करेंगे.
बदलती नीतियों ने बढ़ाई एग्जाम की टेंशन, पशोपेश में छात्र
8 विश्वविद्यालय में परीक्षाएं होगी
स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के 8 विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे. स्नातक प्रथम वर्ष में 5.33 लाख और स्नातक द्वितीय वर्ष में 5.25 लाख, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे. वर्तमान में 8 शासकीय विश्वविद्यालयों में 665 परीक्षा केन्द्र के साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सहपरीक्षा केन्द्र बनाए जाने के लिये विश्वविद्यालयों को निर्देशित किया गया है. परीक्षा केन्द्रों में विद्यार्थी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठेंगे.