ETV Bharat / state

कमलनाथ सरकार के लिए गए फैसलों की होगी समीक्षा, मंत्री समूह का हुआ गठन - former Chief Minister Kamal Nath

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कमलनाथ सरकार के समय लिए गए निर्णयों को लेकर समीक्षा होने जा रही है. जिसके लिए एक मंत्री समूह का गठन किया गया है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में राजस्व की बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए इस मंत्री समूह का गठन किया गया है.

There will be a review regarding the decisions taken by Kamal Nath government
कमलनाथ सरकार के किए गए निर्णयों को लेकर होगी समीक्षा
author img

By

Published : May 14, 2020, 9:01 AM IST

भोपाल| प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कमलनाथ सरकार के समय लिए गए निर्णयों को लेकर समीक्षा होने जा रही है. पिछले 6 माह में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा कई तरह के अहम फैसले लिए गए थे. हालांकि सत्ता परिवर्तन के साथ ही कई फैसलों को पहले ही निरस्त किया जा चुका है, लेकिन राज्य सरकार ने इन सभी निर्णयों की समीक्षा करने के लिए मंत्री समूह का गठन कर दिया है.

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में राजस्व की बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए इस मंत्री समूह का गठन किया गया है. मंत्री समूह की प्रथम बैठक गुरुवार को सुबह मंत्रालय में आयोजित की जाएगी. मंत्री समूह राजस्व को लेकर समीक्षा करेगा कि किस तरह से प्रदेश में राजस्व में बढ़ोतरी की जा सकती है और ऐसे क्या कारण है जिसकी वजह से राजस्व में लगातार कमी आ रही है. इन सभी बिंदुओं को लेकर बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी.

मंत्री समूह की बैठक के दौरान पिछले छह माह पूर्व सरकार के द्वारा जो निर्णय लिए गए थे उनकी भी समीक्षा की जाएगी. वहीं जो निर्णय जन हितेषी नहीं होंगे उन्हें निरस्त भी किया जाएगा. बता दें कि मंत्री समूह के गठन में गृह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल को शामिल किया गया है.

भोपाल| प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कमलनाथ सरकार के समय लिए गए निर्णयों को लेकर समीक्षा होने जा रही है. पिछले 6 माह में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा कई तरह के अहम फैसले लिए गए थे. हालांकि सत्ता परिवर्तन के साथ ही कई फैसलों को पहले ही निरस्त किया जा चुका है, लेकिन राज्य सरकार ने इन सभी निर्णयों की समीक्षा करने के लिए मंत्री समूह का गठन कर दिया है.

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में राजस्व की बढ़ोतरी को दृष्टिगत रखते हुए इस मंत्री समूह का गठन किया गया है. मंत्री समूह की प्रथम बैठक गुरुवार को सुबह मंत्रालय में आयोजित की जाएगी. मंत्री समूह राजस्व को लेकर समीक्षा करेगा कि किस तरह से प्रदेश में राजस्व में बढ़ोतरी की जा सकती है और ऐसे क्या कारण है जिसकी वजह से राजस्व में लगातार कमी आ रही है. इन सभी बिंदुओं को लेकर बैठक के दौरान चर्चा की जाएगी.

मंत्री समूह की बैठक के दौरान पिछले छह माह पूर्व सरकार के द्वारा जो निर्णय लिए गए थे उनकी भी समीक्षा की जाएगी. वहीं जो निर्णय जन हितेषी नहीं होंगे उन्हें निरस्त भी किया जाएगा. बता दें कि मंत्री समूह के गठन में गृह और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.