भोपाल। कांग्रेस के बागी विधायकों ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के खिलाफ नराजगी जताई. लेकिन इस पूरी कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश सरकार को एक राहत देने वाली खबर यह थी कि जब बागी विधायकों से सवाल पूछा गया कि क्या वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे तो इस सवाल से वह बचते नजर आए.
इसी को अब कांग्रेस के भोपाल में जमे हुए विधायक राहत की खबर बता रहे हैं. पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और चाचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि अगर ये विधायक बीजेपी में नहीं जाते हैं तो कांग्रेस की सरकार बची रहेगी. अगर ये विधायक बागी तेवर दिखाते हैं तो सरकार को संकट है. साथ ही लक्ष्मण सिंह ने कहा आज जो हुआ है यह बड़ा डेवलपमेंट है.