भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर जोन 2 इलाके में उड़ता हुआ कबूतर अचानक ज़मीन पर गिरा, जिससे बर्ड फ्लू की आशांका जताई जा रही है. कबूतर के गिरने पर आसपास के लोगों ने नगर निगम को फोन किया. जिसके बाद टीम ने स्पॉट पर आकर पूरे इलाके को सैनेटाइज किया. कबूतर के सैम्पल के लिए ले जाया गया है. यह मामला बर्ड फ्लू का है या नहीं यह कबूतर की जांच रिपोर्ट के बाद सामने आएगा.
एमपी नगर में उड़ता हुआ कबूतर गिरा
प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी बीच राजधानी के एमपी नगर इलाके में उड़ते हुए कबूतर के गिरने से दहशत फैल गई है. कबूतर को उठाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची. उस इलाके को सैनिटाइज़ किया गया और कबूतर को सैम्पल के लिए ले जाया गया.
बर्ड फ्लू की जताई जा रही आशंका
दिल्ली से लेकर ग्वालियर तक बर्ड फ्लू की दहशत फैली हुई है. वहीं राजधानी भोपाल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एमपी नगर जोन 2 इलाके में एक कबूतर अचानक उड़ते हुए नीचे गिर गया. कबूतर को मरा हुआ देख आसपास के लोगों ने नगर निगम को इसकी जानकारी दी. जिस पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और उस इलाके को सैनिटाइज़ किया. फिलहाल कबूतर का सैंपल भेजा गया है. कबूतर को बर्ड फ्लू है या नहीं यह जांच के बाद पता चलेगा, लेकिन जिस तरह से बर्ड फ्लू के मामले प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे हैं. उसे देखते हुए फिलहाल कबूतर के गिरने पर बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है.
राजधानी में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्क प्रसाशन
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे बर्ड फ्लू के मामलों को देखते हुए पिछले रविवार मध्य प्रदेश सरकार ने बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन स्वास्थ्य और वन विभाग को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था. साथ ही यह भी कहा कि तीनों विभाग एक जॉइंट टीम बनाकर बर्ड फ्लू की रोकथाम के उपाय खोजे तीनों विभाग प्रभावित जिलों पर नजर रखें. ग्वालियर जिले में लगातार हो रही पक्षियों की मौत के मामले में यह स्पष्ट हो चुका है कि शहर में बर्ड फ्लू फैल रहा है और इसी को देखते हुए राजधानी भोपाल में भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. वही. आज एमपी नगर जोन 2 इलाके में यह पहला मामला सामने आया है, जब कबूतर उड़ते हुए जमीन पर गिरा जिससे बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है.