भोपाल। एक छोटे से वायरस ने पूरी दुनिया को घुटनों पर ला दिया है, देश में लॉकडाउन के बावजूद कई प्रदेशों में हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमण फैल रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात के बाद चौथे नंबर सबसे ज्यादा आंकड़े मध्यप्रदेश में मिल रहे हैं. ऐसी विपदा के वक्त जनप्रतिनिधि कितने जागरुक हैं, एक ही जानकारी को अलग-अलग तथ्यों के साथ पेश कर रहे हैं, जिससे लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं.
इंदौर के जुनी थाना प्रभारी की मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि जुनी थाना प्रभारी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जबकि कैलाश विजयवर्गीय बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की वजह से टीआई की मौत हुई है. ऐसी महामारी के वक्त बिना स्वास्थ्य मंत्री के ही पूरा प्रदेश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है और जनप्रतिनिधियों को अपने ही प्रदेश की जनता की सुध नहीं है.
इंदौर में रविवार को टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई, जिसके बाद श्रद्धांजलि देने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया. कैलाश विजयवर्गीय और सीएम के ट्वीट में साफ पता चल रह है कि उन्हें अपने पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों की कितनी सुध है.
-
योद्धा को नमन..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोरोना से युद्ध लड़ते हुए जाबांज पुलिस अधिकारी श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी जी का निधन दुःखद है..।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ..।
- अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई, देश को आप पर गर्व है..। pic.twitter.com/IJ2yUKbIpe
">योद्धा को नमन..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020
कोरोना से युद्ध लड़ते हुए जाबांज पुलिस अधिकारी श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी जी का निधन दुःखद है..।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ..।
- अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई, देश को आप पर गर्व है..। pic.twitter.com/IJ2yUKbIpeयोद्धा को नमन..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) April 19, 2020
कोरोना से युद्ध लड़ते हुए जाबांज पुलिस अधिकारी श्री देवेन्द्र चंद्रवंशी जी का निधन दुःखद है..।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ..।
- अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई, देश को आप पर गर्व है..। pic.twitter.com/IJ2yUKbIpe
टीआई की मौत के बाद जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि योद्धा को नमन, कोरोना से युद्ध लड़ते हुए जाबांज पुलिस अधिकारी देवेन्द्र चंद्रवंशी का निधन दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ. अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई, देश को आप पर गर्व है.
-
इंदौर की हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, पूर्व थाना प्रभारी, निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार जी ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इंदौर की हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, पूर्व थाना प्रभारी, निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार जी ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020इंदौर की हमारी पुलिस टीम के कर्तव्यनिष्ठ सदस्य, पूर्व थाना प्रभारी, निरीक्षक श्री देवेंद्र कुमार जी ने कोरोना से जंग में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी ने आज दम तोड़ दिया. अपने दायित्व को निभाते हुए ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए थे.
-
इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन कल देर रात अचानक ही 2:00 बजे उनकी मृत्यु का दुःखद समाचार मिला।
">इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020
लेकिन कल देर रात अचानक ही 2:00 बजे उनकी मृत्यु का दुःखद समाचार मिला।इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी और ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020
लेकिन कल देर रात अचानक ही 2:00 बजे उनकी मृत्यु का दुःखद समाचार मिला।
दूसरे ट्वीट में सीएम ने लिखा है कि इंदौर के अरविंदों अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और हाल ही में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी. ये हमारे लिए एक अच्छी खबर थी. लेकिन कल देर रात अचानक ही 2 बजे उनकी मृत्यु का दुखद समाचार मिला है. मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है.
-
मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में ₹50 लाख राशि व उनकी पत्नी श्रीमती सुषमा जी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है।
">मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020
शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में ₹50 लाख राशि व उनकी पत्नी श्रीमती सुषमा जी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है।मैं उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। इस संकट की घड़ी में मेरे साथ पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 19, 2020
शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में ₹50 लाख राशि व उनकी पत्नी श्रीमती सुषमा जी को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है।
शिवराज ने तीसरे ट्वीट में शोकाकुल परिवार को राज्य शासन की ओर से सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख की राशि और उनकी पत्नी सुषमा को विभाग में उप निरीक्षक के पद पर नियुक्ति दी जा रही है.
-
कोरोना योद्धा को नमन !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्री देवेंद्र चंद्रवंशी ने आज दम तोड़ दिया। अपने दायित्व को निभाते हुए ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए थे।
विनम्र श्रद्धांजलि!#CoronaFighters pic.twitter.com/wmE37soNpG
">कोरोना योद्धा को नमन !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 19, 2020
इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्री देवेंद्र चंद्रवंशी ने आज दम तोड़ दिया। अपने दायित्व को निभाते हुए ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए थे।
विनम्र श्रद्धांजलि!#CoronaFighters pic.twitter.com/wmE37soNpGकोरोना योद्धा को नमन !!!
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 19, 2020
इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्री देवेंद्र चंद्रवंशी ने आज दम तोड़ दिया। अपने दायित्व को निभाते हुए ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए थे।
विनम्र श्रद्धांजलि!#CoronaFighters pic.twitter.com/wmE37soNpG
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर लिखा है कोरोना योद्धा को नमन. इंदौर के जूनी इंदौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी ने आज दम तोड़ दिया. अपने दायित्व को निभाते हुए ड्यूटी के दौरान वे कोरोना संक्रमित हो गए थे.
-
बेहद दुःखद ख़बर।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इंदौर के जुनी इंदौर थाने में प्रभारी रहे पुलिस अधिकारी देवेन्द्र चंद्रवंशी जनता की सुरक्षा के लिये ,अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए , आज कोरोना की जंग हार गये।
1/2
">बेहद दुःखद ख़बर।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 19, 2020
इंदौर के जुनी इंदौर थाने में प्रभारी रहे पुलिस अधिकारी देवेन्द्र चंद्रवंशी जनता की सुरक्षा के लिये ,अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए , आज कोरोना की जंग हार गये।
1/2बेहद दुःखद ख़बर।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 19, 2020
इंदौर के जुनी इंदौर थाने में प्रभारी रहे पुलिस अधिकारी देवेन्द्र चंद्रवंशी जनता की सुरक्षा के लिये ,अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए , आज कोरोना की जंग हार गये।
1/2
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा बेहद दुखद ख़बर है. इंदौर के जुनी थाने में प्रभारी रहे पुलिस अधिकारी देवेन्द्र चंद्रवंशी जनता की सुरक्षा के लिये, अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करते हुए , आज कोरोना की जंग हार गये.
-
जूनी नगर इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी जी की कोरोना संक्रमण से निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो चंद्रवंशी जी की आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/Z3FBagoks0
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जूनी नगर इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी जी की कोरोना संक्रमण से निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो चंद्रवंशी जी की आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/Z3FBagoks0
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 19, 2020जूनी नगर इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी जी की कोरोना संक्रमण से निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो चंद्रवंशी जी की आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/Z3FBagoks0
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 19, 2020
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जूनी नगर इंदौर थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की कोरोना संक्रमण से निधन की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो चंद्रवंशी की आत्मा को शांति व परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.
नरोत्तम मिश्रा ने लिखा है कि कर्तव्य पथ पर खुद की जान न्योछावर कर देने वाले,भारत मां के वीर सपूत,शहीद इंदौर के टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर से शोकाकुल परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.
खास बात यह है कि टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत कोरोना से नहीं बल्कि हार्टअटैक से हुई है. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.