ETV Bharat / state

आर्च ब्रिज में बाधा बन रहे अवैध निर्माण को हटाने का काम हुआ शुरू

छोटे तालाब पर भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आर्च ब्रिज का काम अवैध निर्माण काम के कारण अटका हुआ है. जिसके बाद अवैध निर्माण को हटाने के लिए कार्रवाई शुरु करते हुए मकानों को गिरा दिया गया है और आर्च ब्रिज का काम शुरु कर दिया जाएगा.

The work of removing the illegal construction that is becoming a barrier in the bridge started
ब्रिज में बाधक बन रहे अवैध निर्माण को हटाने का काम हुआ शुरू
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:47 PM IST

भोपाल। पूरी दुनिया में झीलों की नगरी के नाम से भोपाल को जाना जाता है, झीलों के कारण इस शहर की सुंदरता बढ़ जाती है. वहीं पिछले 10 सालों से नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण का काम कर रही है, सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए नगर निगन भोपाल के बड़े तालाब पर पहले ही राजा भोज सेतु का निर्माण कर चुकी है. वहीं इसके अलावा छोटे तालाब पर भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आर्च ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन लंबे समय से यह आर्च ब्रिज का काम अटका हुआ है, क्योंकि ब्रिज के रास्ते में कई लोगों के मकान आ रहे थे, और इन सभी मकानों के मालिक अपनी जमीन नहीं देने पर अड़े थे, लेकिन अब आर्च ब्रिज के निर्माण के लिए बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम के अमले ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से, आर्च ब्रिज निर्माण में बाधक बन रहे पक्के निर्माण हटाने का काम शुरु कर दिया है. दरअसल आर्च ब्रिज की एप्रोच रोड बनाने के लिए 64 मीटर जमीन की जरूरत है. इसलिए बुधवार को 60 मीटर के दायरे में आ रहा अवैध निर्माण को हटाया गया. जबकि शेष चार मीटर में आ रहे तीन मकान मालिकों को संपत्ति अधिग्रहण के नोटिस दिए गए हैं, जहां उन्हें मकान की मौजूदा कीमत लेने या उसी क्षेत्र में दूसरा मकान बनाने का विकल्प दिया गया है.

बता दें एप्रोच रोड की बाधाएं दूर होने के बाद निर्माण में कोई दिक्कत नहीं आएंगी, इससे ब्रिज पर यातायात जल्द शुरू होने की पूरी उम्मीद है. वहीं जहां आर्च ब्रिज में बाधक बन रहे अवैध निर्माणों को हटाने का काम शुरू हो गया है, तो फिर से स्मार्ट सिटी कंपनी ने आर्च ब्रिज के केबल खींचने का काम शुरू कर दिया है.

लंबे समय से बीच में आ रहे इन निर्माणों को लेकर विवाद चल रहा था, कांग्रेस के कुछ नेता भी लगातार इस ब्रिज के रास्ते को बदलने की मांग कर रहे थे, जिसकी वजह से आर्च ब्रिज का काम बीच में ही रोकना पड़ा था. लेकिन नगर निगम आयुक्त बीएस चौधरी कोलसानी और स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार बैठक कर इस अतिक्रमण को हटाने की रणनीति तैयार की गई थी, जिसके तहत यह कार्रवाई शुरू की गई. ऐसे में पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है, नगर निगम भोपाल को अब पूरी उम्मीद है कि अतिक्रमण हटने के बाद जल्द ही एप्रोच रोड का रास्ता मुख्य मार्ग से मिल जाएगा और ब्रिज को शुरू कर दिया जाएगा.

भोपाल। पूरी दुनिया में झीलों की नगरी के नाम से भोपाल को जाना जाता है, झीलों के कारण इस शहर की सुंदरता बढ़ जाती है. वहीं पिछले 10 सालों से नगर निगम शहर के सौंदर्यीकरण का काम कर रही है, सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए नगर निगन भोपाल के बड़े तालाब पर पहले ही राजा भोज सेतु का निर्माण कर चुकी है. वहीं इसके अलावा छोटे तालाब पर भी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए आर्च ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन लंबे समय से यह आर्च ब्रिज का काम अटका हुआ है, क्योंकि ब्रिज के रास्ते में कई लोगों के मकान आ रहे थे, और इन सभी मकानों के मालिक अपनी जमीन नहीं देने पर अड़े थे, लेकिन अब आर्च ब्रिज के निर्माण के लिए बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

इसी कड़ी में बुधवार को नगर निगम के अमले ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से, आर्च ब्रिज निर्माण में बाधक बन रहे पक्के निर्माण हटाने का काम शुरु कर दिया है. दरअसल आर्च ब्रिज की एप्रोच रोड बनाने के लिए 64 मीटर जमीन की जरूरत है. इसलिए बुधवार को 60 मीटर के दायरे में आ रहा अवैध निर्माण को हटाया गया. जबकि शेष चार मीटर में आ रहे तीन मकान मालिकों को संपत्ति अधिग्रहण के नोटिस दिए गए हैं, जहां उन्हें मकान की मौजूदा कीमत लेने या उसी क्षेत्र में दूसरा मकान बनाने का विकल्प दिया गया है.

बता दें एप्रोच रोड की बाधाएं दूर होने के बाद निर्माण में कोई दिक्कत नहीं आएंगी, इससे ब्रिज पर यातायात जल्द शुरू होने की पूरी उम्मीद है. वहीं जहां आर्च ब्रिज में बाधक बन रहे अवैध निर्माणों को हटाने का काम शुरू हो गया है, तो फिर से स्मार्ट सिटी कंपनी ने आर्च ब्रिज के केबल खींचने का काम शुरू कर दिया है.

लंबे समय से बीच में आ रहे इन निर्माणों को लेकर विवाद चल रहा था, कांग्रेस के कुछ नेता भी लगातार इस ब्रिज के रास्ते को बदलने की मांग कर रहे थे, जिसकी वजह से आर्च ब्रिज का काम बीच में ही रोकना पड़ा था. लेकिन नगर निगम आयुक्त बीएस चौधरी कोलसानी और स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार बैठक कर इस अतिक्रमण को हटाने की रणनीति तैयार की गई थी, जिसके तहत यह कार्रवाई शुरू की गई. ऐसे में पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है, नगर निगम भोपाल को अब पूरी उम्मीद है कि अतिक्रमण हटने के बाद जल्द ही एप्रोच रोड का रास्ता मुख्य मार्ग से मिल जाएगा और ब्रिज को शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.